बार्क की 53वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में एक अवॉर्ड फंक्शन ने एंट्री मारी है. बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो इस बार भी टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए हैं. वहीं नागिन 4 की टीआरपी में भी गिरावट आई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कुमकुम भाग्य टॉप 5 से बाहर हो गए हैं. आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सा शो किस नंबर पर है.
जी टीवी का शो कुंडली भाग्य टीआरपी में इस हफ्ते भी पहले नंबर पर है. शो पिछले हफ्ते भी पहले नंबर पर था.
एकता कपूर के शो नागिन को पछाड़ स्टार स्क्रीन अवॉर्ड दूसरे नंबर पर आ गया है.
वहीं नागिन 4 दूसरे नंबर से खिसकर तीसरे नंबर पर आ गया है.
स्टार प्लस का शो ये जादू है जिन्न का की टीआरपी में गिरावट आ गई है. शो तीसरे नंबर से खिसकर चौथे पर आ गया है.
वहीं शो छोटी सरदारनी भी लोगों को एंटरटेन कर रहा है. शो पांचवें नंबर पर आ गया है.