scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TRP में बिग बॉस का जलवा कायम, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री

TRP में बिग बॉस का जलवा बरकरार, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री
  • 1/6
बार्क की चौथे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है. इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में ज्यादा हेरफेर नहीं हुआ है. शो नागिन की टीआरपी में इजाफा हुआ है. वहीं कपिल शर्मा का शो टॉप 5 से अभी भी गायब है. कुमकुम भाग्य भी टॉप 5 से बाहर हो गया है. आइए जानते हैं कौन-सा शो किस नंबर पर है.

TRP में बिग बॉस का जलवा बरकरार, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री
  • 2/6
कुंडली भाग्य हमेशा की तरह नंबर 1 पर है. शो लंबे समय से लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. लोगों को श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है.
TRP में बिग बॉस का जलवा बरकरार, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री
  • 3/6
नागिन 4 की टीआरपी में इस हफ्ते इजाफा हुआ है. पिछले हफ्ते शो नंबर 3 पर था. इस बार नबंर 2 पर आ गया है.

Advertisement
TRP में बिग बॉस का जलवा बरकरार, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री
  • 4/6
वहीं छोटी सरदारनी की टीआरपी में गिरावट आई है. शो नंबर 2 से तीन पर आ गया है.

TRP में बिग बॉस का जलवा बरकरार, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री
  • 5/6
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने टॉप 5 में एंट्री मार ली है. शो सातवें नंबर से चौथे नंबर पर आ गया है.

TRP में बिग बॉस का जलवा बरकरार, तारक मेहता की टॉप 5 में एंट्री
  • 6/6
पिछले हफ्ते की तरह शो इस बार भी बिग बॉस नंबर 5 पर है. शो के टेढ़े-मेढ़े ट्विस्ट लोगों को भा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement