scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

TRP: इस नए शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, तारक मेहता बना नंबर वन शो

TRP: इस नए शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, तारक मेहता बना नंबर वन शो
  • 1/6
टीवी दुनिया में लॉकडाउन के बाद नए एपिसोड की वापसी हो गई है. दर्शकों को अपने पसंदीदा शो देखने का मौका मिल रहा है और इसी के साथ शोज की टीआरपी रेटिंग्स भी आने लगी है. 18-24 जुलाई की टीआरपी रेटिंग में इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने नंबर वन रैंक हासिल किया है.
TRP: इस नए शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, तारक मेहता बना नंबर वन शो
  • 2/6
साल के 29 वें हफ्ते की शुक्रवार को बार्क की रेटिंग आई है. ये हिंदी GEC अर्बन की टीआरपी है. इसके मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन पहुंच गया है. ये शो वैसे भी लगातार टॉप 5 में ही रहता है. 6477 इम्प्रेशन के साथ ये शो यहां पहुंचा है. बता दें कि 22 जुलाई से शो के नए एपिसोड टेलीकास्ट हो रहे हैं.

TRP: इस नए शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, तारक मेहता बना नंबर वन शो
  • 3/6
टीआरपी रेटिंग में दूसरे नंबर पर एक नए शो ने बाजी मारी है. शो को नाम है अनुपमां जो कि स्टार प्लस पर आ रहा है. अनुपमां ने नंबर दो की रैंकिंग हासिल की है. राजन शाही इस नए शो के साथ दर्शकों के बीच चर्चा में आ गए हैं.
 
Advertisement
TRP: इस नए शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, तारक मेहता बना नंबर वन शो
  • 4/6
तीसरे नंबर पर कुंडली भाग्य है. रैंकिंग में थोड़ी गिरावट जरूर हुई है पर शो को दर्शकों का प्यार अभी भी मिल रहा है. इसका इम्प्रेशन 5361 है.

TRP: इस नए शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, तारक मेहता बना नंबर वन शो
  • 5/6
टीआरपी की लिस्ट में चौथा स्थान शक्ति अस्तित्व के एहसास की को मिला है. इसका इम्प्रेशन भी 5091 है.
TRP: इस नए शो ने मारी टॉप 5 में एंट्री, तारक मेहता बना नंबर वन शो
  • 6/6
पांचवें नंबर पर कलर्स के दूसरे शो यानी छोटी सरदारनी ने एंट्री मारी है. लंबे समय बाद इस शो ने टॉप 5 में कमबैक किया है. इसका इम्प्रेशन 4812 है
Advertisement
Advertisement