scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग

टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 1/8
टीवी की दुनिया टीआरपी के इर्द-गिर्द घूमती है. शो को टीआरपी लिस्ट में लाने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट लाते रहते हैं. कई बार तो मेकर्स शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट लेकर आए कि देखकर फैंस दंग रह गए. आइए जानते हैं  टीवी शोज में आए उन हैरतअंगेज ट्विस्ट के बारे में...

टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 2/8

कसौटी जिंदगी की 2

कसौटी जिंदगी की 2 में अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है . शो में अनुराग प्रेरणा की जान लेने वाला है. ऐसा क्यों होगा इसको लेकर अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है. लेकिन अनुराग का प्रेरणा को मारना फैंस को उदास करने वाला है.

टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 3/8

बालिका वधू

बालिका वधू टीवी के इतिहास के पॉपुलर शोज में से एक है. शो जब शुरू हुआ हर घर में फेमस हुआ.  शो में जब आनंदी की ननंद के पति यानी (सुगना के पति) की जब मौत हुई थी पूरा देश उस गम में था. शो में आए इस ट्विस्ट ने फैंस को काफी हैरान कर दिया था.
Advertisement
टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 4/8
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है में वैसे तो आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. लेकिन ये किसी ने न सोचा था कि जो कार्तिक नायरा से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता है उसी पर शक कर बैठेगा. शो में एक प्लॉट दिखाया गया था कि नायरा नौकरी करना शुरू करती है. कार्तिक पहले तो नायरा की नौकरी से खुश होता है, लेकिन जब वो नायरा के बॉस से मिलता है तो अनकम्फर्टेबल फील करना शुरू करता है.


नायरा की उसके बॉस संग बॉन्डिंग देख उसे जलन होने लगती है और एक समय ऐसा आता है जब वो नायरा से उसके बॉस संग रिलेशन को लेकर सवाल कर बैठता है. जिसके बाद नायरा बहुत हर्ट हो जाती है और बिना बताए गोवा चली जाती है. वहीं सभी घरवाले सोचते हैं कि नायरा मर गई हैं. शो में आए इस ट्विस्ट ने खूब टीआरपी दी थी.
टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 5/8
नागिन 4
नागिन 4 की जब शुरुआत हुई थी तो शो में जैस्मिन भसीन के नागिन होने की खबरें थी. शो में शुरू जैस्मिन को ही नागिन दिखाया गया. लेकिन शो में बड़ा ट्विस्ट तब आया जब पता चला कि जैस्मिन तो नागिन है ही नहीं. बल्कि निया शर्मा असली नागिन है. इस ट्विस्ट ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था.
टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 6/8
ये है मोहब्बतें
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का शो ये है मोहब्बतें ने लोगों के दिलों पर राज किया है. शो को  बेहद पसंद किया गया था. शुरू से अंत तक शो ने खूब सुर्खियां बटोरी. शो में टीआरपी के लिए दिखाया गया कि एक मां अपनी बहू को बचाने के लिए बेटे को मार देती है. शो में आए इस ट्विस्ट ने चर्चा बटोरी थी.
टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 7/8
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
कॉमेडी ड्रामा में हर दिन हंगामे के साथ शुरू होता है. 11 सालों से शो दर्शकों का अपने नए-नए प्लॉट्स से मनोरंजन कर रहा है. शो लगातार टीआरपी में रहता है. लेकिन जब दयाबेन शो से गायब हुई तो शुरू में शो पर कुछ असर नहीं पड़ा लेकिन बीच में शो डाउन होने लगा था.

तब शो के मेकर्स ने दयाबेन की एंट्री का प्लॉट दिखाया. शो में दया ने एक छोटे से सीन के लिए एंट्री ली, लेकिन मानो शो की किस्मत खुल गई. दया बेन शो में वापस आ रही हैं ये कहकर खूब हाइप क्रिएट किया गया. फिर अचानक पता चला कि वो सिर्फ छोटे से सीन के लिए आई हैं. सीरियल एक बार फिर टीआरपी चार्ट में छाने लगा.
टीआरपी के लिए कुछ भी करेगा! जब TV शोज में आए हैरतअंगेज ट्विस्ट, दर्शक हुए दंग
  • 8/8
क्योंकि सास भी कभी बहू थी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में स्मृति ईरानी का कैरेक्टर तुलसी हर घर का फेवरेट हो गया था. शो में कई बार बड़े ट्विस्ट देखने को मिले थे. एक बार शो में तुलसी ने अपने बेटे अंश को गोली मार दी. जब ऐसा हुआ था तो शो खूब चर्चा में रहा था. इसके अलावा शो में दिखाया गया था कि तुलसी ने अपनी सास का ऑक्सिजन मास्क हटा दिया था. जिसके बाद पूरा घर उसके खिलाफ हो गया था.
Advertisement
Advertisement