'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में संध्या और सूरज की बेटी कनक का सुहागरात का सीन शूट किया गया. 7 बजे प्रसारित होने वाले इस शो में इस सीक्वेंस के साथ टीवी एक बार फिर बोल्ड हो गया है.
शो में कनक का रोल रिया शर्मा निभा रही हैं. उनकी शादी उमा शंकर यानी अविनेश रेखी से हुई हैं.
सीरियल में आने वाले ट्रैक के मुताबिक, उमा, कनक के साथ अपने रिश्ते को आगे ले जाना चाहेगा.
हालांकि कनक को उमा से प्यार नहीं है और उसे किसी मकसद के लिए उमा से शादी की है.
सुहागरात के दौरान उमा जब कनक के करीब जाने की कोशिश करता है तो कनक असहज महसूस करने लगती है.
थोड़ी देर तो कनक कुछ नहीं बोलती लेकिन उसके बाद कनक के सब्र का बांध टूट जाता है और वो उमा को धक्का दे देती है.
कनक के इस बर्ताव से उमा हैरान रह जाता है. तब कनक उसे बताती है कि उसने ये शादी बस अपने दुकान के पेपर्स के लिए की है.
यह सब सुन उमा हैरान रह जाता है और उसके बाद दोनों में जम कर कहा-सुनी होती है.
रिया और अविनेश को यह सीन फिल्माने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं हुई. यूनिट के सदस्यों और मीडिया की उपस्थिती में भी दोनों ने बड़े शांत तरीके से अपने शूट को पूरा किया.
बता दें कि यह सीरियल पहले दोपहर में आता था. लेकिन 'साथ निभाना साथिया' के खत्म होने के बाद इसकी टाइमिंग शाम 7 बजे की कर दी गई.
सीरियल का पहला सीजन 'दीया और बाती हम' भी बहुट हिट रहा था.
शो के मेकर्स को प्राइम टाइम मिला है इसलिए वो इस कोशिश में हैं कि अच्छी टीआरपी बटोरी जाए.
इसमें कोई शक नहीं है कि ऐसे सीक्वेंस से शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ेगा.