जो भी सलमान खान की ट्यूबलाइट देखेगा, वो ईशा तलवार को जरूर नोटिस करेगा.
बता दें कि सलमान खान की इस फिल्म में ईशा ने माया का किरदार निभाया है.
माया का किरदार ओम पुरी के आश्रम में काम करने वाली लड़की का है जो लक्ष्मण यानी सलमान और भरत यानी सोहेल खान के काफी करीब है.
माया यानी ईशा जितनी देर स्क्रीन पर रही हैं, उनमें अच्छी अभिनेत्री के गुण साफ दिखे हैं. साथ ही सादे अंदाज में वह बेहद अट्रैक्टिव भी लगी हैं.
वैसे अगर आपको ईशा का चेहरा जाना पहचाना लगे तो हैरान न हों. ईशा करीब 40 विज्ञापनों में काम जो कर चुकी हैं.
ये तस्वीर देखकर तो आपको ईशा का चेहरा साफ याद आ जाएगा. नूडल्स के अलावा वह पिज्जा, एक फेयरनेस क्रीम और बड़े पेंट ब्रैंड के कमर्शल में भी नजर आ चुकी हैं.
इसके अलावा ईशा ने रितिक रोशन के साथ जस्ट डांस का एक प्रमोशनल वीडियो भी शूट किया था.
लेकिन ईशा ने सबसे पहले स्क्रीन स्पेस शेयर किया था ऐश्वर्या राय के साथ. फिल्म हमारा दिल आपके पास है में वह ऐश की छोटी बहन बनी थीं. फिल्म के लीड एक्टर थे अनिल कपूर.
ईशा मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा हैं और वहां की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि ईशा को जल्द ही बॉलीवुड में एक और हीरो के साथ लीड रोल करने का मौका मिलेगा. खबर है कि वह सैफ अली खान के साथ शेफ में नजर आएंगी.
हालांकि आपको बता दें कि ईशा के पापा के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री नई नहीं है. वह बोनी कपूर की कंपनी के लिए डायरेक्टर और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम करते हैं.
ईशा को डांस का भी बहुत शौक है और टेरेंस लुईस की डांस ऐकेडमी से प्रशिक्षण लेने के बाद वहां ट्रेनर भी रही हैं.
ईशा को कई डांस फॉर्म्स में महारथ हासिल है जिनमें बैले, जैज, हिप हॉप, सालसा आदि शामिल हैं.
ईशा ने एक अंग्रेजी शॉर्ट फिल्म - द रेस्टोरेंट कपल में भी काम किया है.
मजेदार बात ये है कि सलमान खान की एक फिल्म के नाम पर बनी मूवी में काम किया है. ये है तेलुगु फिल्म - मैंने प्यार किया.
यहां से आगे देखें ईशा तलवार के इंस्टाग्राम से कुछ खास तस्वीरें...