तुषार कपूर का बेटा लक्ष्य आज एक साल का हो गया है. तुषार ने बेटे के लिए
बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज की. पार्टी में तुषार के दोस्त और बॉलीवुड सिलेब्स
ने शिरकत की.
अपने दोस्त तुषार के बेटे के बर्थडे में अपने बेटे तैमूर के साथ पहुंची करीना कपूर खान.
बता दें कि पिछले साल तुषार सेरोगेसी के जरिए लक्ष्य के पिता बने थे.
करीना और तुषार ने छह फिल्मों में साथ काम किया है.
तैमूर कई बार कैमरा में कैप्चर हुए हैं, लेकिन इतने क्यूट वो कभी नहीं लगे.
तुषार की बहन एकता कपूर भी पार्टी में जाते हुए.
पार्टी में तब्बू भी पहुंची.
टीवी एक्टर्स शब्बीर अहलूवालिया अपनी पत्नी कांची कौल और बच्चों के साथ.