टीवी के क्यूट कपल जय भानुशाली और माही विज दो बच्चों के पैरेंट्स बन गए हैं. जी हां, चौंक गए ना. दरअसल, जय और माही ने एक बेटा और बेटी को गोद लिया है. इन दोनों बच्चों को जय और माही ने आंशिक रूप से गोद लिया है. ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहेंगे, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाएंगे.
जय और माही के इस नेक काम को सलाम. खबरों की मानें तो, माही को बच्चे बहुत पसंद हैं. इसलिए उन्होंने जय के साथ मिलकर इन बच्चों को गोद लेने का फैसला किया. अक्सर माही अपने इंस्टाग्राम पर बच्चों के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
यह दोनों उनके केयरटेकर के बच्चे हैं. दरअसल, बचपन से ही माही के परिवार में एक केयरटेकर था. 2011 में जय भानुशाली से शादी के बाद वह केयरटेकर भी माही के घर में ही रहने लगा.
कुछ लोग जय और माही के बच्चे गोद लेने के फैसले को ट्रोल कर रहे हैं. जिसपर माही ने कहा कि, उन्हें इस तरह की आलोचना से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं और जय उन्हें अच्छी एजुकेशन और जिंदगी देना चाहते हैं. हम दोनों ही उन बच्चों से काफी अटैच हैं.
जय और माही से पहले टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने भी दो बच्चियों को गोद लिया था. जय और माही ने साल 2011 में गुपचुप तरीके से शादी की थी.