वातावरण में हो रहे बदलाव के कारण आजकल हर त्योहार इको-फ्रेंडली तरीके से मनाया जा रहा है इसलिए गणेश चतुर्थी के मौके पर टीवी एक्टर्स ने यह फैसला लिया है कि इस बार वो यह त्योहार भी इको-फ्रेंडली तरीके से ही सेलिब्रेट करेंगे. आइए जानते हैं टीवी एक्टर्स ने गणेश चतुर्थी कैसे सेलिब्रेट करने की सोची है.
साईं देओधर- 30 साल से यह फेस्टिवल सेलिब्रेट करने वाली साईं हमेशा इको-फ्रेंडली मूर्ति ही घर में लाती हैं. साथ ही इनके घर की सजावट भी आर्टिफिशियल नहीं होती. पिछले कुछ सालों से साईं घर पर पंडित को ना बुलाकर ऑनलाइन पूजा करती हैं.
राकेश बापट- राकेश भगवान गणेश की मूर्ति खुद बनाते हैं. पिछले साल उन्होंने बेबी गणेश बनाया था. इस साल राकेश के गणेश जी वीणा बजा रहे हैं.
रागिनी खन्ना- रागिनी भी इको-फ्रेंडली सेलिब्रेशन पर जोर देती हैं. वो घर की सजावट असली फूलों और फलों से करती हैं. रागिनी पंडित को भी घर नहीं बुलातीं और मूर्ति घर लाने से विसर्जन तक का सारा काम खुद करती हैं.
रोमित राज- बचपन में धूमधाम से यह त्योहार मनाने वाले रोमित पिछले तीन सालों से गणेश जी को घर ला रहे हैं. रोमित मूर्ति का विसर्जन घर में ही करते हैं.
अनुज सचदेव- अनुज ने यह त्योहार इस बार कुछ अलग तरीके से मनाने का सोचा है. उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है. आजकल जानवरों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए उन्होंने हाथियों के लिए तीन दिनों में पैसा इकट्ठा करने का सोचा है. यह पैसा मथुरा में बचाए गए हाथियों पर खर्च होगा.
शालिनी कपूर सागर- 13 साल से शालिनी गणेश जी को अपने घर ला रही हैं. वो मूर्ति का विसर्जन बाल्टी के पानी में करती हैं.
समीर धर्माधिकारी- समीर ने अपनी बेटी के जन्म के बाद बप्पा को अपने घर लाना शुरू किया था. समीर मूर्ति को एक साल तक अपने घर में रखते हैं और बाल्टी के पानी में मूर्ति का विसर्जन करते हैं.