scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वो एक्टर जो हनुमान के रोल से हुए पॉपुलर

वो एक्टर जो हनुमान के रोल से हुए पॉपुलर
  • 1/6
टीवी के बाल हनुमान एक्टर इशांत भानुशाली 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में अपनी भूमिका से फेमस हुए. अपने नटखट अंदाज से चाइल्ड एक्टर इंशात भानुशाली ने हनुमान के रोल को बखूबी निभाया था. इन दिनों वह नए टीवी शो 'पेशवा बाजीराव' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं.
वो एक्टर जो हनुमान के रोल से हुए पॉपुलर
  • 2/6
एक्टर निर्भय वाधवा इन दिनों संकटमोचन महाबली हनुमान में हनुमान के चरित्र में नजर आ रहे हैं और हनुमान की तरह अपने आप को फिट रखने के लिए एक्टर निर्भय वाधवा अपनी शारीरिक गतिविधि का बेहद ख्याल रख रहे हैं.
वो एक्टर जो हनुमान के रोल से हुए पॉपुलर
  • 3/6
स्टार प्लस के शो 'सिया के राम' में हनुमान की भूमिका निभाने वाले एक्टर दानिश अख्तर असल जिंदगी मे एक पहलवान हैं. पहलवान से एक्टर बने एक्टर दानिश अख्तर को शो में अपने काम के लिए सभी को- स्टार्स और मेकर्स से तारीफे मिली थी.
Advertisement
वो एक्टर जो हनुमान के रोल से हुए पॉपुलर
  • 4/6
टीवी एक्टर विक्रम शर्मा ने 2008 में एनडीटीवी इमेजिन के शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाई थी जिसने उन्हें कई अवॉर्ड्स दिलाए. विक्रम शर्मा इन दिनों 'संकटमोचन महाबली हनुमान' में सुग्रीव के रोल में दिख रहे हैं.
वो एक्टर जो हनुमान के रोल से हुए पॉपुलर
  • 5/6
1986 में नेशनल टीवी पर पहली बार किसी मायथोलॉजिकल शो रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका में दारा सिंह दिखे थे. अपनी भारी भरकम शरीर और आवाज से एक्टर दारा सिंह हनुमान के किरदार में लोगो को पसंद आए थे.
वो एक्टर जो हनुमान के रोल से हुए पॉपुलर
  • 6/6
अपने पिता दारा सिंह की ही तरह एक्टर विंदु दारा सिंह ने भी टीवी पर शो 'जय वीर हनुमान' में हनुमान की भूमिका की थी.
Advertisement
Advertisement