scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन कलाकारों ने कृष्ण बनकर रचा अदाकारी का महारास

इन कलाकारों ने कृष्ण बनकर रचा अदाकारी का महारास
  • 1/6
जन्माष्टमी का मौका है. कृष्ण के दर्शन करना तो बनता है. छोटे परदे के बहाने मिलते हैं उन कलाकारों से जिन्होंने कृष्ण बनकर रचा महारास. टीवी की दुनिया में वो पहला चेहरा जो कृष्ण की भूमिका में नजर आया, वो थे नीतिश भारद्वाज. इन्होंने 90 के दशक में 23 साल की उम्र में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में 'कृष्ण' की भूमिका अदा की थी. आपके लिए ये जानना भी दिलचस्प होगा कि कृष्ण बनकर आपको रिझाने वाला ये कलाकार असल जिंदगी में जानवरों का डॉक्टर है. हम बेशक उन्हें सिर्फ कृष्ण के रूप में जानते हैं, लेकिन वह मराठी सिनेमा में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने पितृऋण, संगीत और प्रेमशक्ति जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके बाद इनके करियर की गाड़ी राजनीति की तरफ मुड़ गई. बीजेपी की मेंबरशिप लेकर वह जमशेदपुर से लोकसभा सदस्य बने.
इन कलाकारों ने कृष्ण बनकर रचा अदाकारी का महारास
  • 2/6
छोटे परदे पर कई तरह के रोल करने के बाद स्वप्निल जोशी को मिला रामानंद सागर के शो 'कृष्णा' में कृष्ण बनने का मौका. स्वप्निल ने इस मौके का खूब फायदा उठाया और वह बहुत कम समय में सबके चहेते बन गए. आज भी उन्होने छोटे परदे के सबसे क्यूट कृष्ण के रूप में जाना जाता है. इससे पहले उन्होंने नौ साल की छोटी-सी उम्र में 'उत्तर रामायण' में कुश का किरदार भी किया था. स्वपनिल स्टैंडअप कॉमेडी भी कर चुके हैं. वैसे असल जिंदगी में वह एक वकील हैं.
इन कलाकारों ने कृष्ण बनकर रचा अदाकारी का महारास
  • 3/6
रामानंद सागर की टीवी सीरीज कृष्णा में बनर्जी ने कृष्ण का किरदार निभाया था. नीतिश भारद्वाज की तरह ही उन्हें इस किरदार में दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके अलावा वह फिल्मों में काफी एक्टिव रहे हैं. सिर्फ हिंदी ही नहीं, बंगाली औऱ तेलुगू फिल्मों में भी बनर्जी ने अहम रोल किए हैं.
Advertisement
इन कलाकारों ने कृष्ण बनकर रचा अदाकारी का महारास
  • 4/6
टीवी की दुनिया में जब धृति भाटिया कृष्ण के किरदार में नजर आए, तो लोगों को लगा जैसे साक्षात कृष्ण का बालरूप में छोटे परदे पर उतर आया है. मगर किसी ने सोचा भी नहीं था कि टीवी शो 'जय श्री कृष्णा' में दो साल के कृष्ण की भूमिका में दिखने वाला यह कृष्ण असल में एक लड़की थी. इसके बाद धृति 'माता की चौकी' में छोटी दुर्गा के किरदार में नजर आईं. माइथोलॉजिकल रोल्स से अलग वह टीवी सीरियल 'प्यार को क्या नाम दूं' में बबली का किरदार भी कर चुकी हैं.
इन कलाकारों ने कृष्ण बनकर रचा अदाकारी का महारास
  • 5/6
हाल के दिनों की बात करें, तो कृष्ण के नाम पर जो चेहरा सबसे पहले याद आता है, वह है सौरभ राज जैन का. 2013 में बने नए 'महाभारत' में सौरभ ने बखूबी कृष्ण की भूमिका निभाई। दिल्ली के रहने वाले सौरभ ने एमबीए हैं. फुटबॉल को लेकर उनकी दीवानगी जग-जाहिर हो चुकी है. 'महाभारत' से पहले वह 'कसम से', 'यहां मैं घर-घर खेली', 'परिचय', 'देवों के देव महादेव' और 'उतरन' में भी नजर आ चुके हैं. मगर उनका कृष्ण का किरदार सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा.
इन कलाकारों ने कृष्ण बनकर रचा अदाकारी का महारास
  • 6/6
सौरभ पांडे को कृष्ण बनने का मौका मिला टीवी शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के जरिये. वैसे टीवी की दुनिया में सौरभ ने फिक्शन शो 'जिया जले' से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह शौर्य और सुहानी, तेरे-मेरे सपने और रजिया सुल्तान जैसे सीरियल्स में भी नजर आए. दिल्ली के ही रहने वाले सौरभ हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में शॉन्टी की भूमिका भी निभा चुके है.
Advertisement
Advertisement