सास, बहू बेस्ड सीरियल्स में संस्कारी बहुओं के रोल में दिखीं एक्ट्रेस को बोल्ड अवतार में देखना फैंस के लिए हमेशा से सरप्राइजिंग रहा है. चाहे श्वेता तिवारी हो या साक्षी तंवर, इन एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. जानते हैं टीवी की ऐसी ही कुछ बोल्ड एक्ट्रेसेस के बारे में.
श्वेता तिवारी का बोल्ड अंदाज इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. वेब सीरीज हम तुम और देम में श्वेता के को-एक्टर संग बोल्ड सीन्स की भरमार है. ये पहली बार है जब फैंस स्क्रीन पर श्वेता की बोल्डनेस देखेंगे.
को-एक्टर अक्षय ओबेरॉय संग श्वेता तिवारी के लिपलॉक सीन्स वायरल हो रहे हैं. इंटीमेट सीन्स देते हुए श्वेता को देखना फैंस के लिए सरप्राइजिंग है.
संस्कारी बहू साक्षी तंवर की बोल्डनेस भी सुर्खियों में रही थी. सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में साक्षी ने राम कपूर संग लव मेकिंग सीन्स दिए थे. जो कि काफी समय तक चर्चा में रहे थे.
शमा सिकंदर अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इरोटिक बेव सीरीज माया में बेहद बोल्ड लव मेकिंग सीन्स दिए थे.
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस निया शर्मा अपनी बोल्डनेस के लिए पॉपुलर हैं. निया ने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड में फीमेल एक्ट्रेस संग लिपलॉक सीन्स किए थे.
एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने सीरियल नामकरण में काम किया था. शो में बरखा ने को-एक्टर संग लव मेकिंग सीन्स दिए थे. इन्हें इंडियन टेलीविजन के सबसे बोल्ड सीन्स में शामिल किया जाता है.
संजीदा शेख के विक्रम भट्ट की वेब सीरीज गहराईयां में को-एक्टर संग बोल्ड सीन्स हाईलाइट में रहे थे.
PHOTOS: INSTAGRAM