एक्ट्रेस काम्या पंजाबी काम के चलते अपने पति से दूर हैं. काम्या सीरियल शक्ति की शूटिंग के चलते अपने पति से दूर मुंबई में हैं. वहीं उनके पति दिल्ली में हैं.
पति से दूर रहने पर काम्या को उनकी याद सता रही है. एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए इंस्टा पर पति संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है. कैप्शन में लिखा- मैं इस आदमी को मिस कर रही हूं.
काम्या की ये तस्वीर उनकी शादी के बाद की है. तब काम्या न्यूलीवेड ब्राइड थीं. उन्होंने हाथों में चूड़ा पहना हुआ है. फोटो में वे पति संग कपल डांस करते हुए पोज देती दिखीं.
काम्या और शलभ की फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. यूजर्स उनकी जोड़ी को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. काम्या और शलभ की फोटो पर लोगों ने क्यूट और ब्यूटीफुल कपल जैसे कमेंट्स किए हैं.
काम्या लॉकडाउन खुलने के बाद अपनी बेटी के साथ मुंबई रवाना हुई थीं. तब एक्ट्रेस ने पीपीई किट पहने फोटो शेयर की थी. लॉकडाउन के दौरान काम्या अपने पति और फैमिली संग दिल्ली में थीं.
कुछ दिन पहले काम्या पंजाबी ने पति संग वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट इंस्टा पर शेयर किया था. कैप्शन में काम्या ने लिखा था- प्यार आपसे वो सब करवाता है जो आपने कभी नहीं सोचा होता. वीडियो कॉल पर अच्छे से वर्कआउट हुई.
काम्या पंजाबी के पति शलभ दिल्ली स्थित हेल्थ केयर स्पेशलिस्ट हैं. काम्या पंजाबी की शलभ दांग से दूसरी शादी है. पहली शादी से काम्या की एक बेटी है. काम्या-शलभ हैप्पी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.
काम्या पंजाबी टीवी शो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की में प्रीता को रोल निभा रही हैं. इस शो को काफी पसंद किया जाता है. काम्या टीवी की बड़ी अदाकारा हैं. वे कई बड़े शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.
काम्या ने वो रहने वाली महलों का, अंबर धरा, मर्यादा: लेकिन कब तक? परवरिश, दो दिल एक जान, पिया का घर, बेइंतहा में काम किया है. वे बिग बॉस 9 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.