scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये

तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 1/8
बिग बॉस का 13वां सीजन सुपरहिट रहा. टीआरपी से लेकर हेडलाइन्स में हर जगह शो छाया रहा. शो के बाद इसके कंटेस्टेंट भी चर्चा में आ गए थे. शो की एक ऐसी ही कंटेस्टेंट का नाम है- रश्मि देसाई.
तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 2/8
रश्मि देसाई बिग बॉस से पहले भी टीवी का एक जाना-पहचाना चेहरा थीं. रश्मि ने ये मुकाम हासिल करने कते लिए काफी संघर्ष किया है. ये उन्होंने कई बार शो में भी बताया था.
तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 3/8
एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया, 'मुझे डांस काफी पसंद था, लेकिन मेरी मां डांस क्लास की फीस 350 रुपए जुटा सकती थी. मेरी मां सरकारी स्कूल में टीचर थी और उन्होंने टीचर से कहा था कि वह फीस देने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन उन्होंने टीचर से मुझे क्लास में लेने की गुजारिश की.
Advertisement
तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 4/8
रश्मि देसाई ने आगे कहा, 'मैंने भरतनाट्यम से शुरुआत की थी और थर्ड ईयर में बॉलीवुड डांस में शिफ्ट हो गई थी. थोड़े समय बाद जब मेरे टीचर क्लास में नहीं होते थे तो मैं छोटे बच्चों को डांस सिखाती थी.
तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 5/8
रश्मि देसाई की मां रसीला ने बताया, 'मैंने अपनी बेटी का नाम शिवानी से दिव्या और बाद में रश्मि किया. क्योंकि जब इसने एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाने का फैसला किया तो मैं समाज और परिवार की प्रतिक्रिया से डर गई थी.'
तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 6/8
रसीला देसाई ने आगे कहा, 'मैं सिंगल पैरेंट थी, मेरे पास सपोर्ट करने के लिए पति नहीं था. वैसे भी हमारी कास्ट में ये पहली महिला थी जो एक्टिंग में एंट्री कर रही थी. हमारा पूरा परिवार काफी पढ़ा-लिखा है और उन्होंने कभी एक्टिंग की तरफ सोचा भी नहीं.'
तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 7/8
रश्मि की मां ने कहा, 'लेकिन मैंने रश्मि का पूरा समर्थन किया. मैं समाज और परिवार से डर गई थी, इसलिए मैंने इसका नाम बदल दिया. लेकिन मेरी बहन मेरा साथ देने के लिए थी.'
तंगहाली में बीता रश्मि का बचपन, कभी डांस क्लास के लिए नहीं थे 350 रुपये
  • 8/8
फोटो- Rashmi Desai_Official
Advertisement
Advertisement