scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

वजन घटाने के बाद BOLD लुक में नजर आई ये टीवी एक्ट्रेस

वजन घटाने के बाद BOLD लुक में नजर आई ये टीवी एक्ट्रेस
  • 1/6
मशहूर टीवी सीरियल चिड़ियाघर से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस शफाक नाज का बोल्ड लुक इंटरनेट पर सनसनी मचा रहा है. दो महीने में 13 किलो वजन घटाकर ये एक्ट्रेस काफी बोल्ड और स्लिम नजर आ रही है. अपने इस मेकओवर की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

वजन घटाने के बाद BOLD लुक में नजर आई ये टीवी एक्ट्रेस
  • 2/6

इन तस्वीरों में उनका बदला अंदाज सभी को हैरान कर रहा है. शफाक का सिजलिंग लुक उनके फैंस को भा रहा है. वैसे बता दें, अपनी पर्सनैलिटी में यह बदलाव उन्होंने एक खास मकसद की वजह से किया है.
वजन घटाने के बाद BOLD लुक में नजर आई ये टीवी एक्ट्रेस
  • 3/6
दरअसल, शफाक ने एक नया प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसके लिए उन्होंने अपना मेकओवर किया. नए प्रोजेक्ट में उन्हें स्क्रीन पर हॉट लुक में नजर आना है. तभी उन्होंने ये बिकनी फोटोशूट करवाया है.

Advertisement
वजन घटाने के बाद BOLD लुक में नजर आई ये टीवी एक्ट्रेस
  • 4/6
एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने मेकओवर पर कहा, काम में बिजी होने के चलते मैं खुद पर ध्यान नहीं दे पार रही थी. मेरी वर्क लाइफ बहुत थकाऊ थी. इसलिए मैंने काम से ब्रेक लेने का फैसला किया. मैंने अपने वर्कआउट पर फोकस किया. स्ट्रिक्ट डाइट ली. मैं भी अपने बदलाव को लेकर काफी खुश हूं. खुद को अगले प्रोजेक्ट के लिए अलग तरीके से दर्शकों के सामने पेश करने के लिए तैयार हूं.

वजन घटाने के बाद BOLD लुक में नजर आई ये टीवी एक्ट्रेस
  • 5/6

वह टीवी शो चिड़ियाघर, महाभारत और सपना बाबुल का… बिदाई, ससुराल सिमर का, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे सीरियल में दमदार अभिनय से दर्शकों की बीच अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.
वजन घटाने के बाद BOLD लुक में नजर आई ये टीवी एक्ट्रेस
  • 6/6
शफाक ने धार्मिक शो महाभारत में कुंती का रोल निभाया था. आज भी लोग उन्हें कुंती के रोल के लिए याद करते हैं. कम उम्र में जिस तरह की संजीदगी के साथ उन्होंने कुंती किरदार निभाया था, वह काबिलेतारीफ था. फैंस ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा था.
Advertisement
Advertisement