वैसे इन दिनों करणवीर बोहरा कि बेटियां भी कम चर्चा में नहीं है. जहां एक ओर मोनी रॅाय, करण की बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर पिक्चर
डाले नहीं थकतीं, वहीं दूसरी तरफ अब श्वेता भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. श्वेता ने हाल ही में रेयांश और करणवीर की पत्नी टीजे संधु और उनकी बेटियों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें तीनों ही बच्चे काफी क्यूट नजर आ
रहे हैं.