scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 1/10
सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' कि प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. दअरसल ये मोहतर्मां इन दिनों मटर्निटी लीव पर हैं इसलिए ज्यादा से ज्यादा वक्त ये अपने बेबी रेयांश और फैमिली के साथ बिता रही हैं. हाल ही में श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपने बेबी और फैमिली फ्रेंड्स संग एक पिक्चर शेयर की, जिसमें वो क्रिकेट में साउथ अफ्रीका पर इंडिया की जीत की खुशी में पार्टी करती नजर आईं. वैसे इस तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जितना एन्जॅाय श्वेता इस क्रिकेट मैच को देखकर कर रही हैं उतना ही उनके ये छोटे मियां भी कर रहे हैं.

 

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 2/10
वैसे इन दिनों करणवीर बोहरा कि बेटियां भी कम चर्चा में नहीं है. जहां एक ओर मोनी रॅाय, करण की बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर पिक्चर डाले नहीं थकतीं, वहीं दूसरी तरफ अब श्वेता भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. श्वेता ने हाल ही में रेयांश और करणवीर की पत्नी टीजे संधु और उनकी बेटियों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें तीनों ही बच्चे काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.

 

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 3/10
बता दें श्वेता का बेटा रेयांश अब 6 महीने का हो चुका है. श्वेता आजकल अपने बेटे और खुद की काफी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब तो ऐसा लगता है कि श्वेता के इंस्टाग्राम में श्वेता से ज्यादा उनके बेटे रेयांश छाए हुए हैं. श्वेता ने इस पिक्चर के केप्शन में लिखा- 'जब तक आपके पास कोई ऐसी चीज ना हो जो कि अनमोल हो तब तक आप अमीर नहीं कहला सकते.'

 

Advertisement
PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 4/10
वैसे अगर श्‍वेता तिवारी की बड़ी बेटी पलक तिवारी की बात करें तो जल्द ही वे बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं. खबर है कि पलक, दर्शील सफारी के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.

 

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 5/10
जब इस पर श्वेता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है और कुछ प्रोजेक्ट पर बातचीत चल रही है. सूत्रों ने बताया कि श्वेता की बेटी पलक 'तारे जमीन पर' फिल्म से फेमस होने वाले दर्शील सफारी के साथ फिल्म 'क्वीकि' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर सकती हैं. श्वेता ने कहा, हां, पलक फिल्म डेब्यू करने जा रही है. दर्शील के साथ एक फिल्म के लिए भी उसकी बातचीत हो रही है. ऑफिशियल बयान जल्द ही जारी किया जाएगा.

 

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 6/10
इसके अलावा सुनने में तो यह भी आया था कि जल्द ही श्वेता लाइफ ओके के सीरियल 'मासूम' में एक मजबूत किरदार निभाती नजर आएंगी. लेकिन खबरों से पता चला है कि अब वो किरदार श्वेता कि जगह मोनिका बेदी निभाने वाली हैं.

 

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 7/10
बता दें कि श्वेता ने काफी छोटी उम्र में ही राजा चौधरी से लव मेरिज की थी, जिसके बाद उनकी बेटी पलक का जन्म हुआ. लेकिन उनकी शादी ज्यादा वक्त टिक नहीं पाई और साल 2007 में उन्होंने राजा से तलाक ले लिया.

 

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 8/10
कहा जाता है कि शादी टूटने के बाद श्वेता काफी टूट गई थीं. लेकिन उन दिनों उनकी बेटी पलक ने उनका काफी साथ दिया और पलक के कहने पर ही श्वेता ने 2013 में बिजनेस मैन अभिनव कोहली से शादी की.

 

PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 9/10
श्वेता अब तक 'कसौटी जिंदगी की', 'परवरिश' , 'बिग बॉस', 'झलक दिखला जा' जैसे कई जाने माने शोज में काम कर चुकी हैं.

 

Advertisement
PHOTOS: श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ ऐसे कर रही हैं मस्ती
  • 10/10
साथ ही श्वेता तिवारी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का एक सीजन जीत भी चुकी हैं.

 

Advertisement
Advertisement