scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान

कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 1/8
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने फिल्म और टीवी जगत को सकते में डाल दिया है. सीरियल नव्या फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने अब खुलासा किया है कि कभी उनके मन में भी सुसाइड के विचाए आए थे. वे खुदकुशी करना चाहती थीं मगर कर नहीं सकीं.
कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 2/8
सौम्या ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद अपनी आपबीती इंस्टा पर शेयर की है. अपनी लंबी पोस्ट शेयर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे ये बात दुनिया के सामने रखेंगी. उन्हें उम्मीद है कि उनका अनुभव किसी और की जिंदगी को बचा सकता है, उसे मदद कर सकता है.

कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 3/8
सौम्या ने अपनी पोस्ट में लिखा- अतीत में कुछ महीनों तक मेरे दिमाग में भी सुसाइड करने के ख्याल आते थे. अपनी प्यारी मुस्कान के पीछे मैं अपने इन विचारों को छिपा रही थी. मैं इवेंट्स अटेंड करती थी. हर किसी से मुस्कुराकर बात करती थी, हंसती थी.

Advertisement
कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 4/8
लेकिन जैसे ही लोग अपने घर चले जाते थे मैं खुद को मारने के तरीके ढूंढा करती थी. मैं अपनी जिंदगी से बेहद निराश हो चुकी थी. मैंने खुद को मिरर में देखा और यकीन नहीं कर पाई कि ये मैं ही हूं.
कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 5/8
मेरे हाथ और चेहरे पर निशान थे. मेरा सिर दुख रहा था. मेरे अंदर का जीवन मर चुका था. मैं सांस ले रही थी लेकिन वो किसी काम की नहीं थी. मुझे ऐसा लगता था कि सबने मुझे छोड़ दिया है, कोई मुझे प्यार नहीं करता है.

कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 6/8
सौम्या ने लिखा- लेकिन मैंने सुसाइड नहीं किया. मैं नहीं कर सकती थी. मुझे जीना था. मैं जीने के लिए मजबूर सी थी. मैं प्रेग्नेंट थी. अगर बस मैं होती तो शायद अपनी जिंदगी खत्म कर लेती. मैं इस बात को लेकर गुस्सा थी कि कोई सच नहीं जानता.
कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 7/8
आज जिन लोगों ने सुसाइड किया है शायद वे मेरे, तुम्हारे और सुशांत की तरह स्ट्रॉन्ग होंगे. प्रत्यूषा बनर्जी याद है, कभी कभी सक्सेसफुल करियर, अच्छा परिवार भी लोगों को विरोधी बना सकता है.

कभी सुसाइड करना चाहती थी टीवी एक्ट्रेस सौम्या, प्रेग्नेंसी ने बचाई जान
  • 8/8
जिन लोगों के दिमाग में सुसाइड के ख्याल आते हैं, उनसे सौम्या ने अपील की है. एक्ट्रेस ने लिखा- प्लीज आपको पता होना चाहिए कि आपको प्यार करने वाले हैं जो आपकी बात सुनेंगे. अगर बात नहीं बनती है तो खुद को शीशे में देखो और सोचो कि तुम कितने शानदार हो, और सारी खुशियां डिजर्व करते हो. स्ट्रॉन्ग बनो और दूसरो को इंस्पायर करो.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement