scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स

टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 1/11
टीवी की दुनिया में इन दिनों सुपरनेचुरल शोज का बोलबाला है. एकता कपूर एक के बाद एक कई सुपरनेचुरल शोज लेकर आई हैं और इन्हीं में से एक है नागिन, जिसे सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन नागिन फ्रैंचाइची के अलावा भी कई बार हमने एक्ट्रेसेज को टीवी पर नागिन का रोल निभाते देखा है. आइए आज नाग पंचमी के मौके पर आपको उनके बारे में बताएं-
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 2/11
सायंतनी घोष

आपने एकता कपूर के शो नागिन 4 में सायंतनी को देखा ही होगा. लेकिन इससे पहले भी एक बार नागिन नाम के सीरियल में सायंतनी एक इच्छाधारी नागिन का रोल निभा चुकी हैं. ये शो 2007 में आया था और इसमें सायंतनी ने अमृता का किरदार निभाया था.
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 3/11
अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी जो भी किरदार निभाती हैं, दर्शकों का फेवरेट बन जाता है. नागिन 3 में अनीता ने विशाखा का किरदार निभाया. यही किरदार नागिन 4 में भी देखने को मिला. उनका विलेन वाला रूप दर्शकों को खूब पसंद आया.
Advertisement
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 4/11
श्वेता तिवारी

आपको शायद ही याद हो कि श्वेता तिवारी भी अपने करियर में नागिन का रूप धारण कर चुकी हैं. श्वेता ने नागिन: वादों की अग्निपरीक्षा नाम के शो में सांपों की रानी का रोल निभाया था. उनके किरदार का नाम सुरमाया था. ये शो साल 2007 में आया था.
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 5/11
करिश्मा तन्ना

नागिन 3 में करिश्मा तन्ना भी एक नागिन के रोल में नजर आई थीं. हालांकि इससे पहले उन्होंने सीरियल नागार्जुन में भी अस्तिका का किरदार निभाया था, जो एक नागिन थी. नागार्जुन में करिश्मा का लुक काफी अलग और ड्रमेटिक था.
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 6/11
मौनी रॉय

शायद वो मौनी रॉय ही थीं जिन्होंने टीवी की दुनिया में नागिन को एक अलग पहचान दी. मौनी रॉय को टीवी की नागिन का नाम दिया गया और वे अभी तक की सबसे स्टाइलिश नागिनों में से एक हैं. एकता कपूर की नागिन फ्रैंचाइजी की शुरुआत मौनी रॉय से ही हुई थी. उन्होंने पहले सीजन में शिवन्या और दूसरे सीजन में शिवांगी के रोल को निभाया था.
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 7/11
रश्मि देसाई

बिग बॉस 13 में कमाल करने के बाद रश्मि देसाई, एकता कपूर के सीरियल नागिन 4 में शलाखा का किरदार निभा रही हैं. शलाखा एक नागिन है. उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है.
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 8/11
सारा खान

सीरियल ससुराल सिमर का में सिमर की जिंदगी में मुश्किलें बढ़ाने आई माया के रोल को एक्ट्रेस सारा खान ने निभाया था. माया एक नागिन थी. इसके अलावा सीरियल वो तेरी भाभी है पगले में भी सारा खान नागिन बनी थीं.
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 9/11
अदा खान

नागिन फ्रैंचाइजी की शुरुआत में मौनी रॉय संग अदा खान नजर आई थीं. उन्होंने शिवन्या की बहन शेषा का किरदार निभाया था. साथ ही वे नागिन 2 में भी नजर आई थीं.
Advertisement
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 10/11
जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भी एकता कपूर के नागिन 4 में नजर आईं. उनका रोल भले ही छोटा था, लेकिन इसे काफी पसंद किया गया. जैस्मिन ने नयनतारा का रोल निभाया.
टीवी पर इन एक्ट्रेसेज ने निभाया नागिन का रोल, दीवाने हुए फैन्स
  • 11/11
सुरभि ज्योति

एकता कपूर के सीरियल नागिन के सीजन 3 में सुरभि ने बेला नाम की नागिन का रोल निभाया था. उनकी और एक्टर पर्ल वी पुरी की जोड़ी को जनता ने खूब पसंद किया था.
Advertisement
Advertisement