स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता और उनके पति यश सिन्हा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ये दोनों अपने किसी नए शो की वजह से खबर में नहीं हैं बल्कि अपने रोमांटिक तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं.
ये स्टार्स मानसून के इस मौसम में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और इनके खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी हैं.
अपनी इन लीक हुई फोटोज पर आम्रपाली कहती हैं कि मेरे पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें लीक होने पर मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगी, यश मेरा पति है और हम जब चाहे तब रोमांस कर सकते है, वैसे भी इन दिनों तो मानसून का रोमांटिक मौसम भी है.
इन तस्वीरों में दोनों के बीच काफी रोमांस दिखाई दे रहा है. ये स्टार्स किसी की परवाह किए बिना इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि आम्रपाली फिलहाल में स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' में नेगेटिव भूमिका में दिखाई दे रही हैं.
यश हाल में हिट फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' में वरुण धवन के बड़े भाई के किरदार में नजर आए थे.
आम्रपाली मुख्य रूप से ‘खुशियां’, ‘तीन बहुरानियां’ और ‘कबूल है’ टीवी कार्यक्रमों के लिए जानी जाती हैं.
यश और आम्रपाली ने 2012 में शादी कर ली थी. दोनों को ‘नच बलिए 6’ में एकसाथ देखा गया था.
पिछले साल की शुरुआत में कबीर को जन्म देने वाली अभिनेत्री आम्रपाली छोटे पर्दे से कुछ समय के लिए दूर रहीं थी.