scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 1/10
टीवी कपल आशा नेगी और ऋत्व‍िक धनजानी जल्द ही शादी करने वाले हैं. जी हां, इस खबर को पढ़कर आशा और ऋत्व‍िक के फैंस जरूर एक्साइटेड होंगे. आइए जानें इस खबर की पूरी सच्चाई क्या है.


टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 2/10
IWMBuzz की रिपोर्ट की मानें तो ऋत्व‍िक और आशा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इस खबर को लेकर डिटेल जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 3/10
वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी की खबर महज अफवाह है. दोनों एक्टर्स ने भी शादी की खबर को लेकर कोई ऑफ‍िश‍ियल बयान नहीं दिया है. 


Advertisement
टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 4/10
लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे ऋत्व‍िक और आशा सबसे पहले टीवी सीरियल पव‍ित्र रिश्ता में एक साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आई थी. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 5/10
दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में कैंडिड तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इससे पहले लंदन में छुट्ट‍ियां मनाने के दौरान दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 6/10
दोनों अपने दोस्त करण वाही के बर्थडे पर भी ऑस्ट्रेलिया में एक साथ स्पॉट किए गए थे. यहां भी उन्होंने जमकर मस्ती की थी और फोटोज शेयर किए थे.


टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 7/10
पवित्र रिश्ता के अलावा दोनों नच बलिए 6 में बतौर कपल साथ नजर आ चुके हैं. इस डांस रियलिटी शो में दोनों ने शुरुआत से अच्छी परफॉर्मेंस दी और शो के विनर बनें. दोनों सीरियल कलीरें में भी एक साथ नजर आ चुके हैं.

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 8/10
वर्क फ्रंट की बात करें तो आशा नेगी फिलहाल आल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज बारिश में नजर आ रही हैं. सीरीज में उनके साथ एक्टर शर्मन जोशी लीड रोल में हैं. इसमें आशा ने गौरवी कर्मकार का कैरेक्टर प्ले किया है.

टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 9/10
वहीं ऋत्व‍िक धनजानी रियलिटी शो सुपर डांसर सीजन 3 को होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने इंड‍ियाज गॉट टैलेंट सीजन 8 को कॉमेड‍ियन भारती सिंह के साथ होस्ट किया था.


Advertisement
टीवी कपल ऋत्व‍िक धनजानी-आशा नेगी जल्द करेंगे शादी? ऐसी है चर्चा
  • 10/10
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement