टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल एकता कौल और सुमित व्यास के घर नन्हे मेहमान ने जन्म ले लिया है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. सुमित व्यास ने ये गुडन्यूज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
सुमित ने पोस्ट में लिखा- लड़का हुआ है. जिसे वेद कहकर बुलाया जाएगा. मम्मी और डैडी हर सेकेंड में बच्चे को सहला रहे हैं. ये गुडन्यूज शेयर करते ही सुमित और एकता को सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही हैं.
फैंस समेत सेलेब्स भी उन्हें पैरेंट्स बनने की बधाई दे रहे हैं. बता दें, सुमित और एकता बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थे. वे बेबी के दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
हालांकि अभी तक कपल ने न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है. कपल के फैंस उनके नन्हे राजकुमार की तस्वीर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें, प्रेग्नेंसी के दौरान एकता कौल ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं. कई तस्वीरों में कपल रोमांटिक पोज देते हुए भी नजर आया था.
एकता कौल ने अपनी प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंजॉय किया था. लॉकडाउन की वजह से एकता कौल की वर्चुअल गोदभराई हुई थी. एकता ने गोद भराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
एकता और सुमित की शादी साल 2018 में हुई थी. एकता और सुमित साथ में परफेक्ट कपल नजर आते हैं. दोनी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है. कपल की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं.
वर्क फ्रंट पर सुमीत व्यास कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आए हैं. उन्हें पिछली बार राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना में देखा गया था. वहीं एकता को शो मेरे अंगने में से फेम मिला. इसके बाद वे कई शोज में दिखीं.