कोरोना वायरस की वजह से करीबन 4 महीने तक टीवी शोज की शूटिंग बंद रही. इसके बाद मेकर्स नई कहानी और ट्रैक के साथ शो के नए एपिसोड्स लाए. हालांकि ये नए एपिसोड जब लॉकडाउन के बाद टेलीकास्ट हुए तो दर्शकों को कुछ नए चेहरे भी देखने को मिले. नए एपिसोड्स में नए कलाकारों के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगा. कई एक्टर्स ने शो छोड़ा और उनकी जगह नए कलाकारों ने एंट्री मारी. जानें उन एक्टर्स के बारे में जो लॉकडाउन के दौरान शो में रिप्लेस हुए.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है करण सिंह ग्रोवर का. वे कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज का रोल प्ले करते थे. काफी समय से उनके शो छोड़ने की खबरें आ रही थीं. अब लॉकडाउन के बाद जब नए एपिसोड टेलीकास्ट हुए तो करण सिंह ग्रोवर की जगह करण पटेल नजर आए.
टीवी शो अलादीन नाम तो सुना होता की यास्मिन यानि अवनीत कौर ने भी शो को अलविदा कह दिया. उनके शो छोड़ने की वजह हेल्थ इश्यू बताई जा रही है. शो में अवनीत को आशी सिंह ने रिप्लेस किया है. आशी सिंह पॉपुलर शो ये उन दिनों की बात है में नजर आई थीं.
सीरियल कुमकुम भाग्य में एक्ट्रेस शिखा सिंह की जगह रेहाना पंडित को कास्ट किया गया है. शिखा ने पिछले दिनों बच्चे को जन्म गिया है. कोरोना काल में शूटिंग पर उनका जाना बच्चे के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में उन्होंने शो छोड़ दिया. अब रेहाना शो में आलिया का रोल प्ले करेंगी.
पूजा बनर्जी ( Puja Banerjee) ने शो मां वैष्णो देवी छोड़ दिया है. उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही थीं. अब पूजा की जगह परिधि शर्मा को कास्ट किया गया है.
टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के से ऋत्विक अरोड़ा को रिप्लेस किया गया है. जबसे नए एपिसोड्स की शूटिंग शुरू हुई थी ऋत्विक सेट पर नहीं आए थे. अनप्रोफेशनल रवैया बताते हुए मेकर्स ने एक्टर को रिप्लेस कर दिया. अब शो में कुणाल राजवंश का रोल अविनाश मिश्रा निभा रहे हैं.
कोरोना की वजह से बनाए गए नए नियमों के अनुसार, 10 साल से छोटे बच्चे सेट पर काम नहीं कर सकते, इसलिए सीरियल पवित्र भाग्य से वैष्णवी प्रजापति को रिप्लेस होना पड़ा. अब उनकी जगह शो में रिवा अरोड़ा नजर आ रही हैं.
सीरियल कुमकुम भाग्य को नैना सिंह ने छोड़ दिया है. उनकी जगह अब शो में कसौटी फेम पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) को लिया गया है. नैना शो में रिया का रोल प्ले करती थीं. अब पूजा अभी और प्रज्ञा की बेटी के रोल में नजर आएंगी.