scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक

एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 1/11
पॉपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर सालों से टीवी की दुनिया पर राज कर रही हैं. उन्होंने अपने प्रोड्क्शन हाउस तले कई सुपरहिट शोज को लॉन्च किया है. उन्हें टीवी क्वीन भी कहा जाता है. एकता कपूर का शो नागिन 5 इन दिनों चर्चा में है. हिना खान ने ये शो लॉन्च किया था. अब पता चला है कि नागिन 5 कलर्स चैनल का सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन गया है. वैसे इससे पहले भी एकता के शोज ने रिकॉर्ड तोड़ा और टीआरपी में धाक जमाई है. जानते हैं ऐसे ही शोज के बारे में.
एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 2/11
क्योंकि सास भी कभी बहू थी
ये वो शो था जिसने इंडियन टेलीविजन में इतिहास रचा. स्मृति ईरानी के शो को लोग टकटकी लगाकर देखते थे. सास बहू बेस्ड इस शो के ट्विस्ट एंड टर्न्स इतने शॉकिंग और मजेदार होते थे कि लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते थे. ये शो जबरदस्त हिट रहा था. इसके 1,833 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे.
एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 3/11

कहानी घर घर की
उस दौर में क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर में जबरदस्त टक्कर होती थी. दोनों शोज अपने समय के सबसे सक्सेसफुल सीरियल थे. कहानी घर घर की में साक्षी तंवर ने लीड रोल निभाया था. संस्कारी बहू का ये मेलोड्रामा शो इसके सभी सितारों को लाइमलाइट में ले आया था.
Advertisement
एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 4/11
बड़े अच्छे लगते हैं
राम कपूर और साक्षी तंवर का ये शो अपनी यूनीक स्टारकास्ट और स्टोरीलाइन की वजह से चर्चा में रहा था. शो ने लोगों का दिल जीता. राम-साक्षी की जोड़ी इस कदर हिट हुई कि उन्हें साथ में देखने की डिमांड बढ़ती गई. ये शो जब तक ऑनएयर रहा सुर्खियों में रहा.

एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 5/11
हम पांच
हम पांच में विद्या बालन भी नजर आई थीं. इसकी सफलता को देखने के बाद इसका सेकंड सीजन भी लॉन्च हुआ. हालांकि वो पहले की तरह सक्सेसफुल नहीं रहा था. ये एक कॉमेडी शो था.

एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 6/11
कहीं तो होगा
आमना शरीफ और राजीव खंडेलवाल का ये शो यंगस्टर्स का फेवरेट था. इस शो ने आमना और राजीव को पॉपुलर बनाया. दोनों की यंगस्टर्स के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनी. आमना के फैशन सेंस और लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 7/11

कसम से
प्राची देसाई और राम कपूर का ये ड्रामा शो काफी सक्सेफुल रहा था. शो में कम उम्र की बानी और उम्रदराज राम कपूर की यूनीक जोड़ी देखने को मिली थी. टीवी ऑडियंस ने इस शो को काफी पसंद किया था. इसके रिपीट शोज भी दर्शकों द्वारा देखे जाते हैं.
एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 8/11
कसौटी जिंदगी की
एकता के सबसे सक्सेफुल शोज की गिनती में इसे शामिल ना करना गलत होगा. श्वेता तिवारी, सिजेन खान की प्रेम कहानी पर बेस्ड ये शो आज भी लोगों को पसंद आता है. इसकी सफलता का आलम ये रहा कि इसका रीबूट वर्जन भी टेलीकास्ट हो रहा है. कसौटी 2 टीआरपी में कई बार अपनी धाक जमा चुका है.

एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 9/11
नागिन सीरीज
सुपरनैचुरल शो नागिन पहले सीजन से ही टीआरपी में दबदबा बनाए हुए हैं. इसके सभी सीजन्स ने टॉप -5 शो में जगह बनाई. कई मौकों पर नागिन नंबर 1 शो भी बना.
Advertisement
एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 10/11
ये है मोहब्बतें
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल का ये शो कुछ समय पहले ऑफएयर हुआ है. इस शो ने करण और दिव्यांका की पॉपुलैरिटी में इजाफा किया. ये शो टीआरपी में भी छाया रहता था. शो की कहानी और किरदारों ने लोगों के दिलों में दस्तक की. नतीजा ये हुआ कि इसका स्पिन ऑफ शो ये हैं चाहतें भी लॉन्च किया गया.
एकता कपूर के इन शोज ने मचाया धमाल, TRP से लेकर पॉपुलैरिटी में जमाई धाक
  • 11/11

पवित्र रिश्ता

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का शो पवित्र रिश्ता आज भी दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है. अर्चना-मानव की कहानी से लोगों ने ऐसे कनेक्ट किया कि ये शो बालाजी प्रोडक्शन का सबसे हिट शो साबित हुआ.

Advertisement
Advertisement