एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने अपने सीरियल प्यार की लुका छुपी की शूटिंग आज शुरू की और बांटा अपना अनुभव. उन्होंने कहा, 'सुबह-सुबह मेरी 7 बजे की शिफ्ट थी और बहुत भागमभाग वाला दिन था. लॉक डाउन के बाद शूटिंग की एक्ससिटेमेंट थी. सुबह खाना खुद बनाया, रेडी हुई और मास्क पहनकर सेट पर गई.
मेरे ड्राइवर ने गाड़ी को पूरी तरह साफ किया और फिर हमने अपनी यात्रा शुरू की. सेट पर मेरे मेकअप रूम का नजारा बदला था. मैंने मास्क लगाकर की ऑय मेक अप कराया और फेस मेक अप के वक्त ही मास्क हटाया.'