scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग

मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 1/10
कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ और तीन महीने के लॉक डाउन के बाद मुंबई में 23 जून 2020 को शुरू हुई कुछ सीरियल्स की शूटिंग. लेकिन ये वो सीरियल्स है जिनकी शूटिंग मुंबई से दूर नायगांव और उमरगांव जैसी जगहों पर होती है.

मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 2/10
सीरियल शक्ति और प्यार की लुका छुपी वो पहले दो सीरियल्स बन गए हैं, जिनकी शूटिंग आज शुरू हुई. बाकी सीरियल्स की शूटिंग फिल्म और सीरियल्स जुड़ी हुई यूनियंस की आपसी असहमति की वजह से नहीं हो पाई. उमरगांव में भी कल से शूटिंग शुरू होगी और सभी कलाकार और यूनिट वाले वहां पहुंच चुके हैं.

मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 3/10
एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने अपने सीरियल प्यार की लुका छुपी की शूटिंग आज शुरू की और बांटा अपना अनुभव. उन्होंने कहा, 'सुबह-सुबह मेरी 7 बजे की शिफ्ट थी और बहुत भागमभाग वाला दिन था. लॉक डाउन के बाद शूटिंग की एक्ससिटेमेंट थी. सुबह खाना खुद बनाया, रेडी हुई और मास्क पहनकर सेट पर गई.

मेरे ड्राइवर ने गाड़ी को पूरी तरह साफ किया और फिर हमने अपनी यात्रा शुरू की. सेट पर मेरे मेकअप रूम का नजारा बदला था. मैंने मास्क लगाकर की ऑय मेक अप कराया और फेस मेक अप के वक्त ही मास्क हटाया.'
Advertisement
मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 4/10
अपर्णा ने बताया कि कैसे अब उनकी स्क्रिप्टिंग का तरीका भी बंदल गया है. उन्होंने कहा, 'सेट पर हमेशा से हमें पेपर वाली स्क्रिप्ट की आदत है लेकिन मुझे पहले ही फोन पर स्क्रिप्ट मिल गई और मैंने अपना सीन फोन पर पढ़कर समझा और शॉट दिया.


मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 5/10
सेट पर मेरे मेकअप और हेयर टीम ने पूरे वक्त मास्क पहनकर मेकअप किया. चूंकि हमें शॉट देना था इसीलिए सेट पर केवल मैं और मेरे सह-कलाकार जो मेरे पापा का किरदार निभाते है इस वो अकेले थे जो बिना मास्क के थे.'


मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 6/10
अपर्णा ने बताया कि उन्होंने पूजा करके शूटिंग की शुरूआती की थी. वो बोलीं- भगवान की पूजा के साथ पूरी यूनिट ने शूटिंग शुरू की. हर किसी ने मास्क्स और ग्लव्स पहने थे. हर शॉट के बीच में सेट को सेनिटाइज किया जाता था. काफी अजीब लेकिन दिलचस्प रहा सेट पर पहला दिन.

(फोटो में अपर्णा दीक्षित और राहुल शर्मा)


मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 7/10
वैसे 'प्यार की लुका छुपी' के अलावा सीरियल 'शक्ति ' की शूटिंग भी नायगांव में शुरू हो चुकी है. एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह और काम्या पंजाबी ने भी शूटिंग शुरू कर दी है.

(फोटो में अपर्णा दीक्षित और राहुल शर्मा)
मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 8/10
उधर मुंबई से थोड़ा दूर गुजरात बॉर्डर पर उमरगांव में भी शूटिंग शुरू हो गई है. सीरियल 'राधा कृष्णा ' और 'देवी आदि पराशक्ति ' की शूटिंग शुरू हो गई है . यहां पर कोरोना के मरीज काफी कम है और ये ग्रीन जोन में हैं. सभी कलाकार और यूनिट के लोग यही पर रह रहे हैं. रति पांडे और तरुण खन्ना जैसे कलाकार अपने अपने घरों से लौटकर उमरगांव में आ चुके हैं.

(फोटो में अपर्णा दीक्षित)
मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 9/10
याद दिला दें कि मुंबई में कोरोना वायरस के चलते 23 मार्च को सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग बंद है. यूं तो मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन प्रशाशन ने कुछ नियमो के साथ शूटिंग की इजाजत दे दी है.
Advertisement
मास्क लगाकर हुआ मेकअप, ऐसे शुरू हुई शो प्यार की लुका छुपी की शूटिंग
  • 10/10
लेकिन इन शूटिंग से जुड़ी यूनियंस की आपसी सहमति के बाद पूरी तरह से मुंबई में सीरियल्स और फिल्मो की शूटिंग शुरू होगी. फिलहाल कोलकाता, कोचीन और बेंगलुरु जैसे शहरों में रीजनल सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement