कुछ दिन पहले टीवी शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में मीका ने अपने गानों का तड़का लगाया था. अब बारी है मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक की. सुरीलीआवाज के लिए मशहूर यह गायिका स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पहुंचीं. जहां कीर्ति और नक्ष के संगीत सेरेमनी में अलका ने अपनी मधुर आवाज से महफिल सजा दी.
आजकल नक्ष और कीर्ति के शादी का सेगमेंट शो को खूब टीआरपी दे रहा है. जबसे दोनों के रिश्ते की बात चली है, शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है. लगातार हो रहे शादी के कार्यक्रमों में सितारों का आवाजाही बनी हुई है. हाल ही में शाहरुख और अनुष्का भी शो में दिखाई दिए थे.
शादी के फंक्शन में जलवा बिखेरने के लिए अलका काफी उत्साहित थीं. इस शो से अलका का गहरा नाता है क्योंकि 9 साल पहले उन्होंने शो का टाइटल ट्रैक गाया था.
हालांकि कीर्ति और नक्ष की शादी का सेगमेंट अगस्त में ही खत्म होना था. लेकिन शो की पॉपुलैरिटी देखकर मेकर्स ने इस सेगमेंट को सितंबर तक खींचने का फैसला किया है.
खबरों की मानें तो कीर्ति और नक्ष को इतनी ज्यादा फुटेज मिलता देख बाकी एक्टर्स इनसिक्योर हो गए हैं. जिसकी वजह से मेकर्स ने कुछ समय के लिए कार्तिक और नायरा पर फोकस शिफ्ट किया है.
अलका को शो में देखकर सभी उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने में जुट गए.
इसी के साथ शादी के सेगमेंट में बहुत बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है. सूत्र बताते हैं कि कीर्ति का एक्स हस्बैंड शादी के दौरान शो में एंट्री लेगा. लेकिन इस बार कीर्ति खुद के लिए स्टैंड लेगी और नक्ष के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी.