टीवी के सभी स्टार्स ने इस बार की होली बड़े ही खास अंदाज में मनाई है. दरअसल Box Cricket League ने करमवीर स्पोर्टस, मुंबई में होली की पार्टी का आयोजन किया था.जहां पर टीवी जगत के लगभग सभी सितारें होली खेलने पहुंचे.पार्टी में एकता कपूर, क्रिस्टल डिसूजा के साथ दिखाई दीं.
कॉमेडियन कृष्णा अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ दिखाई दिए.
टीवी के इस लाडले बेटे को पहचाना आपने. यह है टीवी के हैंडसम हंक करन टैकर.
'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी भी पार्टी में शामिल हुईं.
'जमाई राजा' की निया शर्मा भी वाइट क्रॉप टॉप और येलो प्लाजो में पार्टी में दिखाई दीं.
अंकिता लोखंडे वाइट सूट में होली खेलने पहुंची.
'ससुराल सिमर का' से फेमस हुए मनीष रायसिंघानी और अविका गौर साथ में पोज देते दिखाई दिए.
टीवी एक्टर रित्विक धनजानी Box Cricket League की होली पार्टी में पोज देते दिखाई दिए.
'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी देवोलीना भी होली की पार्टी में मस्ती करती दिखाई दीं.
आशा नेगी भी पार्टी में मस्ती करती दिखाई दीं.
मोना सिंह भी पार्टी में पहुंची.
'साथ निभाना साथिया' से फेमस हुईं तान्या शर्मा वाइट टॉप और ब्लैक शॉर्टस में पार्टी में पहुंची.