मंदिरा बेदी, कपिल शर्मा, करण वाही जैसे कुछ ऐसे टीवी सितारे हैं, जो पहले तो बिल्कुल ही साधारण दिखते थे लेकिन अब एकदम ग्लैमरस हो गए हैं.
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा को आज कौन नहीं जानता. कपिल ने साल 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से टीवी पर एंट्री ली थी. इससे पहले वो पंजाबी शो 'हंसदे हंसादे रहो' में आए थे. कपिल ने 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' में जीत दर्ज कर अपनी पहचान बनाई. इसके बाद कपिल 'कॉमेडी सर्कस', 'झलक दिखला जा' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' जैसे कई शोज में नजर आए. 'द कपिल शर्मा शो' तक उनका लुक बहुत बदला और रंग भी साफ हो गया.
कपिल शर्मा के साथ नजर आईं सुमोना कई टीवी शोज से जुड़ी हुईं हैं. वह फिलहाल कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में नजर आती हैं. इसे पहले वह राम कपूर के सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में दिखाई दी थीं.
'शांति' से टीवी में डेब्यू करने वाली मंदिरा बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह बहुत से टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं. एक्टिंग के साथ-साथ वह क्रिकेट एंकर भी हैं और अपनी बॉडी मेंटेन करने के लिए भी चर्चा में रहती हैं.
करण वाही ने शो 'रीमिक्स' से टीवी में अपना डेब्यू किया था. वह एक्टिंग के साथ-साथ एक बेहतरीन क्रिकेटर भी हैं. वह फिलहाल 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में आते हैं.
गुरमीत चौधरी, टीवी सीरियल 'रामायण', 'गीत', 'पुनर्विवाह', 'झलक दिखला जा 5', 'नच बलिए 6' में दिख चुके हैं. फिलहाल वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगे हैं.
इन दिनों दृष्टि 'परदेस में है मेरा दिल' में नजर आ रही हैं. इसके पहले वो 'मधुबाला', 'गीत' जैसे टीवी शोज कर चुकी हैं. उनका लुक भी अपने करियर टाइम में बहुत चेंज हो गया है.
टॉप कॉमेडियन्स में से एक भारती सिंह 'खिलाड़ी 786' , 'सनम रे' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' और 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में दिखती हैं.
करिश्मा ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था. वो 'नागार्जुन' और 'झलक दिखला जा' में भी देखी जा चुकी हैं.
शमा सिकंदर 'प्रेम अगन' और 'मन' में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दी थीं. शमा 'ये मेरी लाइफ है' और 'बाल वीर' जैसे शोज भी कर चुकी हैं. फिलहाल वो वेब सीरीज 'माया' में दिखाई दे रही हैं.