कहते हैं कि कई लोग बुलंद किस्मत लेकर पैदा होते हैं. उन्हें कम उम्र में वो सब कुछ मिल जाता है जिसकी हर सितारे को कल्पना होती है. टीवी वर्ल्ड में ऐसी कई चाइल्ड और टीन एक्ट्रेसेज हैं जिन्हें एक शो करने के बाद नाम और शोहरत दोनों मिला. उन्होंने कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया. जानते हैं टीवी वर्ल्ड की ऐसी ही चाइल्ड और टीन एक्ट्रेसेज के बारे में.
बतौर डांसर अपना करियर शुरू करने वाली अवनीत कौर आज बड़ी टीन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं. अवनीत ने यूं तो कई शोज में काम किया. लेकिन सीरियल अलादीन: नाम तो सुना होगा ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बनाया. अवनीत टिक टॉक स्टार भी रह चुकी हैं. वे कई म्यूजिक वीडियोज का हिस्सा रही हैं. कई फिल्मों में अवनीत ने छोटे-मोटे रोल्स किए हैं. वे वेब सीरीज बब्बर का टब्बर में भी दिखीं. 18 साल की अवनीत कौर की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं.
अनुष्का सेन टीवी की फेमस टीन एक्ट्रेस हैं. वे सीरियल झांसी की रानी में रानी लक्ष्मीबाई के रोल में दिखी थीं. वे अपनी स्टाइल, लुक्स, एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अनुष्का इन दिनो शो बालवीर में नजर आ रही हैं. कम उम्र में रानी लक्ष्मीबाई जैसे संजीदा किरदार को परफेक्शन के साथ निभाकर अनुष्का ने तारीफें बटोरी थीं.
16 साल की अशनूर कौर ने महज 5 साल की उम्र से एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी. वे कई हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. अशनूर कौर साथ निभाना साथिया, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे सीरियल में दिखी हैं. अब बड़ी हो चुकीं अशूनर लीड रोल्स में नजर आती हैं. उनका पिछला शो पटियाला बेब्स था. इसमें अशनूर के किरदार को काफी पसंद किया गया.
पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी को आपने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई शोज और फिल्मों में देखा होगा. जन्नत ने टीवी शो फुलवा में बचपन की फुलवा का रोल किया था. इस शो से जन्नत फेमस हुई, फिर 2017 में आया जन्नत का शो तू आशिकी बेहद चर्चा में रहा था. टीन एक्ट्रेस जन्नत टिक टॉक स्टार भी रहीं. वे कई म्यूजिक वीडियोज में भी दिखी हैं.
ये है मोहब्बतें की रुही यानि रुहानिका धवन बेहद क्यूट दिखती हैं. 2012 में शो मिसेज कौशिक की पांच बहुएं से रुहानिका ने अपना करियर शुरु किया था. लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी सीरियल ये है मोहब्बतें से मिली. रुहानिका की मासूमियत और दमदार एक्टिंग ने उन्हें टीवी वर्ल्ड की मोस्ट फेसम चाइल्ड आर्टिस्ट बनाया है.
आकृति शर्मा ने सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में कु्ल्फी का रोल प्ले किया था. इस शो ने आकृति को सबकी लाडली बना दिया. चाइल्ड एक्टर आकृति की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.
सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाला में अमायरा सिंह गिल के रोल में दिखीं नन्ही स्टनिंग डीवा मायरा सिंह को कौन नहीं जानता. शो में उनकी दमदार एक्टिंग और प्रिंसेस लुक ने उन्हें लोगों की फेवरेट बना दिया. इस शो ने आकृति के साथ साथ मायरा को भी स्टार बना दिया.
अनन्या अग्रवाल ने सीरियल तुझ संग प्रीत लगाई सजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कई शोज में नजर आईं. टीवी शोज के अलावा अनन्या ने तेलुगू मूवी मजिलि से फिल्मों में डेब्यू भी किया. वे महाभारत, क्या हुआ तेरा वादा, मेरी दुर्गा जैसे बड़े शोज में शानदार भूमिकाओं में दिखी हैं.