डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन की फिल्म 'एयरलिफ्ट' शुक्रवार को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और निमरत कौर ने मुख्य किरदार निभाया है. अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना और उनके साथ बेटा आरव 'एयरलिफ्ट' की स्क्रीनिंग के लिए जाते हुए.
फिल्म की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया भी पहुंचीं.
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी 'एयरलिफ्ट' की स्क्रीनिंग में पहुंचे.
आरव भी पापा अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' की स्क्रीनिंग के मौके पर पहुंचे.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की स्क्रीनिंग के लिए जाते हुए. इस फिल्म में अक्षय एक अमीर बिजनेसमैन रंजीत कत्याल की भूमिका में हैं. रंजीत की मदद से इराक-कुवैत युद्ध में भारतीय बच निकलते हैं. इस दौरान करीब 1 लाख 70 हजार भारतीय बचाए गए. यह कहानी असल जिंदगी पर है. यह इतिहास का सबसे बड़ा पलायन है, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस निमरत कौर भी पहुंचीं. निमरत ने फिल्म में रंजीत की पत्नी अमरिता का किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी 1990-91 इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत से भारतीयों की वापसी पर आधारित है.