बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना की पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' का लोकार्पण हुआ.
ट्विंकल ने बताया किताब 'मिसेज फनीबोन्स' भारत में आधुनिक महिलाएं खुद को कैसे देखती हैं और भारत में उन्हें कैसे देखा जाता है जैसे विषय पर आधारित है.
अभिनेत्री से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने कहा है कि उनके पति अक्षय कुमार उनके संपादक हैं.
इस मौके पर ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया भी मौजूद थीं जिन्होंने किताब का लोकापर्ण किया.
कार्यक्रम में जया बच्चन, सुजेन रोशन, सोनाली बेंद्रे भी मौजूद थीं.
अक्षय खन्ना और ट्विंकल खन्ना का बेटा भी इस कार्यक्रम में मौजूद था.
आमिर खान ट्विंकल के साथ स्टेज पर मौजूद थे जिन्होंने पूरे माहौल में हंसी का तड़का लगाया.
डिंपल ने स्टेज पर गाकर और डांस कर ट्विंकल के किस्से सुनाए.
डिंपल कपाड़िया स्टेज पर आई, वैसे ही वे अक्षय-ट्विंकल के शरारती किस्से सुनाने लगी. अक्षय को डिंपल का मुंह बंद करते हुए भी देखा गया.