scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?

नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?
  • 1/7
इंडियन आइडल 11 में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर रचा गया टीआरपी का खेल भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन फैंस आज भी इन दोनों को साथ देखना चाहते हैं. अब लगता है कि इंडियन आइडल में नेहा और आदित्य की लगभग हो गई शादी से फैंस की ही नहीं सिंगर उदित नारायण की उम्मीदें भी बंध गई हैं.

नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?
  • 2/7
हाल ही में टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा कि वे बेटे आदित्य नारायण को नेहा के नाम से चिढ़ाया करते थे और चाहते थे कि ये दोनों असल में शादी कर लें. लेकिन आदित्य अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे.

नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?
  • 3/7
इंटरव्यू में उदित ने बताया कि कैसे जब वे नेहा के बारे में बोलते हैं तो आदित्य उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं. उन्होंने कहा, 'आपको यकीन नहीं होगा मैं आदित्य को नेहा के नाम से खूब चिढ़ाता हूं. लेकिन वो मुझे नजरअंदाज करता है और कहता है कि उसे अभी अपने करियर पर ध्यान देना है. नेहा आज के समय की टॉप सिंगर हैं और बहुत अच्छा काम कर रही हैं.'

Advertisement
नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?
  • 4/7
जहां आदित्य के पिता उदित उन्हें नेहा संग देखना चाहते हैं वहीं नेहा ने भी आदित्य के बारे में बड़ा खुलासा कर दिया है. नेहा ने हाल ही में बताया था कि आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड से जल्द शादी करने वाले हैं. उन्होंने कहा, 'आदित्य बहुत अच्छे इंसान हैं. उनका दिल बहुत साफ है और मैं ये बताते हुए खुशी महसूस कर रही हूं कि मेरा दोस्त इस साल अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाला है. मैं दुआ करती हूं कि उनकी जोड़ी बनी रहे और दोनों खुश रहें.'

नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?
  • 5/7
बता दें कि इंडियन आइडल 11 में आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ की शादी का ढोंग रचा गया था. ऐसा शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हुआ था, जिसका फायदा भी बहुत हुआ.

नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?
  • 6/7
फैंस को उम्मीद थी कि नेहा और आदित्य सही में शादी कर लेंगें. हालांकि शादी का समय आने पर उदित नारायण ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है और शो पर ये सब नाटक हुआ था. उदित ने कहा, 'आदित्य हमारा इकलौता बेटा है. हम उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. अगर उसकी शादी की बात सच है तो मैं और मेरी पत्नी इस दुनिया के सबसे खुश मां-बाप होंगे. लेकिन आदित्य ने नेहा से शादी के बारे में हमें कुछ नहीं कहा है.'

नेहा को बहू बनाना चाहते हैं उदित नारायण, लेकिन बीच में आया बेटे का करियर?
  • 7/7
उदित ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि नेहा और आदित्य की शादी और रिश्ते की बात इंडियन आइडल की टीआरपी बढ़ाने का आईडिया है. नेहा जज  हैं और मेरा बेटा होस्ट है. मेरी ख्वाहिश है कि ये खबरें सच हो. नेहा बहुत अच्छी लड़की हैं. हमें उन्हें बहू के रूप में पाकर खुशी होगी.'

Photos: Neha Kakkar Official Instagram/ Neha Kakkar Fan Club Instagram
Advertisement
Advertisement