'उमंग मुंबई पुलिस शो 2016' एक यादगार शाम रही जिसमें तमाम बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. इस मौके पर यामी गौतम और पुलकित सम्राट ने
एक रोमांटिक परफॉर्मेंस दी. ये दोनों कलाकार जल्दी ही बड़े पर्दे पर फिल्म 'सनम रे' में साथ नजर आएंगे.
डेजी शाह , जो दिसंबर 2015 में फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में नजर आई थीं ने भी उमंग मुंबई पुलिस शो 2016 में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा
दिए.
बिजोय नांबियार की 8 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'वजीर' में अदिति राव हैदरी को बतौर डांसर काफी पसंद किया गया. इवेंट के दौरान भी अपने
डांस से उन्होंने सबको दीवाना बना दिया.
बोनी कपूर और सोनम कपूर भी इवेंट में मौजूद थे.
शाहिद कपूर भी इस फंक्शन में नजर आए. हाल ही में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग के दौरान शाहिद चोटिल हो गए थे.
काले रंग के टक्सीडो सूट में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी इवेंट में पहुंचे.
एक्ट्रेस कृति सेनेन ने इवेंट के लिए सफेद रंग का गाउन चुना था. कृति कुछ ही समय पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में वरुण धवन, शाहरुख
खान और काजोल के साथ नजर आई थीं.
आदित्य रॉय कपूर और मनीष पॉल ने स्टेज पर फिल्म 'आशिकी 2' का जैकेट के अंदर किसिंग सीन दोहराया और सबका मनोरंजन किया.
'ए फ्लाइंग जट्ट' के को-स्टार्स टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडिस ने भी इवेंट के दौरान कमरे के सामने पोज दिए.
आयुष्मान खुराना ने अपने पॉपुलर गानों को स्टेज पर गाकर सबकी मंत्रमुग्ध किया. जल्दी ही आयुष्मान 'मनमर्जियां' में दिखेंगे.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ इवेंट में नजर आईं.
करन जौहर और रितेश देशमुख ने इवेंट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ पोज दिए.
लाल रंग की हॉट ड्रेस में अथिया शेट्टी ने अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगा दी. पिछले साथ अथिया ने सलमान खान की प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो'
से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
रणवीर सिंह के बाजीराव एक्ट ने स्टेज पर काफी धमाल किया. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में पेशवा बाजीराव का किरदार
निभाकर रणवीर ने काफी पॉपुलेरिटी बटोरी है.
दीपिका पादुकोण इवेंट के दौरान उम्दा रीगल आउटफिट में नजर आईं. कुछ ही समय पहले उन्होंने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा के साथ
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में 'मस्तानी' का किरदार निभाया था.