scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पोलियो के सवाल पर अमिताभ ने की ऐश्‍वर्या की तारीफ

पोलियो के सवाल पर अमिताभ ने की ऐश्‍वर्या की तारीफ
  • 1/5
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में पोलियो मुक्त भारत का एक प्रोग्राम आयोजित किया गया. यहां पर यूनिसेफ के गुडविल एम्‍बेसडर अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. अमिताभ को देखने काफी संख्या में लोग त्‍यागराज स्‍टेडियम पहुंचे.
पोलियो के सवाल पर अमिताभ ने की ऐश्‍वर्या की तारीफ
  • 2/5
भारत को पोलियो के क्षेत्र में ऐतिहासिक सफलता मिली है. भारत को पोलियो मुक्त देश का प्रमाणपत्र मिला है और इसी सफलता को सेलिब्रेट करने अमिताभ बच्चन दिल्ली पहुंचे. अमिताभ ने पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान जनता को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है.

पोलियो के सवाल पर अमिताभ ने की ऐश्‍वर्या की तारीफ
  • 3/5
इस मौके को औऱ भी खास बनाने के लिए यहां पर स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन और यूनिसेफ के भारत प्रतिनिधि लुईस जार्ज भी पहुंचे. इन सब की मिली जुली मेहनत आज भारत को इस मुकाम में लेकर आई है. अमिताभ ने भी इन सबका खूब साथ निभाया है औऱ इसी सफर के दौरान की कहानी अमिताभ ने यहां लोगो से साझा की.
Advertisement
पोलियो के सवाल पर अमिताभ ने की ऐश्‍वर्या की तारीफ
  • 4/5
जब बात पोलियो की हो रही थी तो अमिताभ की पोती को यहां सब कैसे भूलते. लोगों ने उनसे ही सवाल कर दिया कि क्या अराध्या को सही वक्त पर पोलियो ड्राप दिलाते हैं. बिग बी का जवाब था, 'हमारी बहू काफी सक्षम है.'

पोलियो के सवाल पर अमिताभ ने की ऐश्‍वर्या की तारीफ
  • 5/5
बॉलीवुड के शहंशाह हमेशा इस तरह के काम से जुड़े रहते हैं. गुजरात टूरिजम को इन्‍होंने चार चांद लगाए. अब मुंबई के फल बाजार को भी आगे ले जाने के काम में जुटे हुए हैं. उनका यही कहना है कि जहां तक हो सकेगा, अपने देश की मदद के लिए आगे आते रहेंगे.

बहरहाल, सदी के महानायक ने इस बार दिल्लीवालों के लिए वीकेंड खास बना दी.
Advertisement
Advertisement