scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क

जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 1/10
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का मशहूर किरदार निभाने वाली श्वेता तिवारी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर टीवी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी.  शादी के 6 साल बाद ही दोनों अलग हो गए और श्वेता को कानूनी तौर पर तलाके लेने में काफी लंबा समय लग गया. आज श्वेता अपनी लाइफ में खुश और करि‍यर में सक्सेसफुल हैं. उनके पहले पति राजा चौधरी आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं.
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 2/10
दो-तीन महीनों के रिश्ते के बाद ही 1998 में श्वेता ने राजा चौधरी से शादी करने का फैसला कर लिया था. उनका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था लेकिन दोनों ने घरवालों के खि‍लाफ जाकर शादी कर ली और शादी के बाद दोनों एक बेटी के माता पिता भी बनें.
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 3/10
लेकिन कुछ दिनों बाद ही इनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई. इस बात का खुलासा तब हुआ जब 2007 में श्वेता ने अपने पति राजा चौधरी पर शराब पीकर उन्हें मारने-पीटने के आरोप में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और  कोर्ट में तलाक के लिए केस फाइल किया.
Advertisement
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 4/10
राजा से तलाक लेने के बाद एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि मैं नर्क में धकेल दी गई थी. उन्होंने कहा कि शादी के 6 साल और तलाक के लिए संघर्ष के लगभग 6-7 साल, कुल मिलाकर 13-14 साल का यह मेरा वनवास था.
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 5/10
2013 में राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी कर ली. अभिनव से श्वेता को एक बेटा भी है.
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 6/10
श्वेता ने राजा पर आरोप लगाए थे कि वो बेटी पलक को मारना चाहते हैं. वो ना सिर्फ उनके साथ मारपीट करते थे बल्कि पलक को भी बुरी तरह से मारते थे.  तलाक के दौरान राजा ने मीडिया में इन खबरों को खारिज किया था उनका कहना था कि वो बेटी से प्यार करते हैं और उसकी कस्टडी चाहते हैं.


जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 7/10
राजा चौधरी ने सुनील अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित धारावाहिक ब्लैक में काम किया है. राजा चौधरी बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं.
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 8/10
बाद में राजा टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा को डेट कर रहे थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 9/10
बता दें कि फरवरी 2015 में राजा ने को दिल्ली बेस्ड एक प्रोफेशनल श्वेता सूद से दूसरी शादी कर ली थी.
Advertisement
जब राजा चौधरी के साथ रहना श्वेता के लिए बन गया था नर्क
  • 10/10
बता दें कि राजा चौधरी ने साल 2012 में एक इवेंट के दौरान कहा था कि वह वीना मलिक से शादी करना चाहते हैं.
Advertisement
Advertisement