scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग

जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग
  • 1/7
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना का रूतबा ऐसा था कि उनसे मिलने और उनके साथ वक्त बिताने के लिए दूसरे एक्टर समय निकला करते थे. 29 दिसंबर को अमृतसर, पंजाब में जन्में राजेश का असली नाम जतिन खन्ना था जिसे उन्होंने ने बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले बदल लिया था. ऐसे ही कई और मजेदार किस्से हैं जो राजेश खन्ना को सच में एक सुपरस्टार की तरह पेश करते हैं.
जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग
  • 2/7
फिल्म अानंद में राजेश खन्ना के साथ नजर आए मेगा स्टार अमिताभ बच्चन उन दिनों स्ट्रगलिंग पेज में थे. बात साल 1970 की है जब शूटिंग से टाइम निकालकर 28 दिसंबर के दिन एक्टर अमिताभ बच्चन अपने को एक्टर राजेश खन्ना के साथ पूरा एक दिन बिताने के लिए उनके घर पहुंचे.
जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग
  • 3/7
वजह ये थी कि अमिताभ, राजेश के साथ उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहते थे लेकिन डेट में कंफ्यूजन की वजह से वाे 29 दिसंबर की बजाए 28 दिसंबर को ही सुबह-सुबह राजेश खन्ना के घर पहुंच गए थे.
Advertisement
जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग
  • 4/7
जैसे ही राजेश खन्ना ने अमिताभ से सुबह-सुबह उनके घर आने की वजह पूछी तो अमिताभ ने बताया कि वो उन्हें सरप्राइज देने आए थे उनके बर्थडे पर और उनके साथ पूरा एक दिन बिताना चाहते हैं.
जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग
  • 5/7
ये बात सुनकर राजेश खन्ना ने अमिताभ को बताया कि उनका बर्थडे 29 दिसंबर को है लेकिन वो उनके साथ समय स्पेंड करेंगे.
जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग
  • 6/7
इसके बाद राजेश खन्ना ने उस दिन अमिताभ के लिए अपनी शूटिंग कैंसिल की और उनके साथ पूरा दिन बिताया. उस दिन दोनों डायरेक्टर शक्ति सावंत के डिनर भी किया था.  
जब अमिताभ के लिए राजेश खन्ना ने कैंसल कर दी थी शूटिंग
  • 7/7
बता दें कि पर्दे पर अमिताभ और राजेश खन्ना की जोड़ी काफी हिट रही थी.
Advertisement
Advertisement