बॉलीवुड एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे साल 2002 में मिस ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट जीतकर खबरों का हिस्सा बन गई थीं. साल 2004 में मुग्धा मिस इंडिया सेमी फाइनलिस्ट भी रह चुकीं हैं.
आज मॉडल-एक्ट्रेस मुग्धा अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. लंबे समय तक मॉडलिंग से जुड़ी रही मुग्धा की बॉलीवुड पारी कुछ खास नहीं रही. आइए जानें, मुग्धा के जीवन की कुछ ऐसी बातें जो आपको हैरान कर देेने के लिए काफी हैं...
महाराष्ट्र के पुणे शहर में 26 जुलाई 1986 में मुग्धा गोडसे का जन्म के निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. मुग्धा का बचपन काफी कठिनाईयों भरा रहा.
मुग्धा ने अपनी पढ़ाई मराठी माध्यम के स्कूल मराठी विद्यालय सदाशिव पेठ
महाराष्ट्र से पूरी की. मुग्धा ने बहुत कम उम्र में घर चलाने के लिए काम
करना शुरु कर दिया था.
साल 2004 में मुग्धा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उन्हें मिस परफेक्ट 10 का ताज मिला.
मॉडलिंग के बाद मुग्धा ने कई हिंदी चुपचुप खड़े हो, लेकर हम दीवाना दिल में काम कर चुकी हैं. मुग्धा को बॉलीवुड में पहला ब्रेक साल 2008 में फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में मिला.
फैशन के लिए मुग्धा को फिल्म फेयर में बेस्ट फीमेल डेब्यू का नॉमिनेशन भी मिला. इसके बाद मुग्धा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आईं.
मुग्धा टीवी पर साल 2011 में जी मराठी के रियलिटी शो मराठी पाउल पड़ते पुढे बतौर जज नजर आई थीं.
इसके बाद वह कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं.
मुग्धा को उनकी पहली फिल्म फैशन के लिए फिल्म फेयर में बेस्ट फिल्म डेब्यू के लिए नॉमिनेट किया गया था. फिल्म फैशन के लिए मुग्धा तीन अवार्ड जीत चुकी हैं.
मुग्धा को फिल्म जेल के के लिए स्टारडस्ट सुपरस्टार ऑफ़ टुमारो अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
मुग्धा एक्टर राहुल देव को डेट कर रही हैं और एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ने कहा था कि राहुल एक ऐसे इंसान हैं जिनपर मैं भरोसा कर सकती हूं. वो मेरे लिए एक दोस्त से ज्यादा हैं.
मुग्धा ने अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी और राहुल की फोटोज शेयर करती रहती हैं.
दोनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो चुके कपल रियलिटी शो में भी साथ दिख चुके हैं. इस शो को अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने होस्ट किया था. फिलहाल मुग्धा और राहुल लिव इन रिलेशन में साथ रह रहे हैं.
कम ही लोग जानते हैं कि मुग्धा कभी पेट्रोल पंप पर सेल्सगर्ल का काम करती थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मुग्धा ने बताया था कि वो पेट्रोल पंप पर काम करती थीं जहां उन्हें रोज के करीब 100 रु. मिलते थे.