पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर इंडिया में भी लोगों के सिर चढ़ कर बोला.
जस्टिन ने मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में अपने 20 गानों से 90 मिनट की
शानदार परफॉर्मेंस दी. पर्पज टूर के तहत इंडिया आए जस्टिन के शो पर लगभग 100 करोड़ का खर्च हुअा. इंटरनेशनल सेंशन जस्टिन सिर्फ 23 साल के हैं और उनकी प्रॉपर्टी जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
कैनेडियन सिंगर जस्टिन 1400 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. जस्टिन 30 साल से कम उम्र वाली हस्तियों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं.
जस्टिन 17 साल की उम्र में ही 100 मिलियन डॉलर के मालिक बन चुके थे. जस्टिन एक साल में 80 मिलियन डॉलर कमाते हैं यानी 5 अरब रुपये.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जस्टिन की नेट वर्थ 209 मिलियन डॉलर यानी 13 अरब रुपये हो चुकी है.
फोर्ब्स मैग्जीन के अनुसार, जस्टिन चार बार दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
जस्टिन बीबर के म्यूजिक एल्बम के करीब 10 करोड़ म्यूजिक रिकॉर्ड्स बिक चुके
हैं. इतना ही नहीं
बीबर सोशल मीडिया पर भी सबसे चर्चित सेलेब्रिटीज में से एक हैं.
जस्टिन की मां ने 12 साल की उम्र में एक गाना गुनगुना रहे अपने बेटे का वीडियो यू ट्यूब पर शेयर किया था.
जस्टिन के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया जिसके जस्टिन फेमस हो गए.
जस्टिन बीबर के फेसबुक प्रोफाइल से हर हफ्ते लगभग 2 लाख फॉलोअर्स जुड़ते
हैं तो दूसरी तरफ उनके ट्विटर अकाउंट की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये से
ज्यादा है.
मुंबई में बीबर के शो का क्रेज इस कदर था कि इस शो की सबसे महंगी टिकट 75,000
रुपये में बिकी.