30 अप्रैल 1999 को दिल्ली के एक पब में रात के 2 बजे एक मॉडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मॉडल का नाम था जेसिका लाल. 5 जनवरी 1965 को जन्मी जेसिका दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ रहती थीं और मॉडलिंग किया करती थीं. मॉडलिंग के साथ ही वो एक बार में भी काम करती थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जेसिका लाल को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा जेल से बाहर आ सकता है. हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया है.
तकरीबन 29 साल पहले हुई इस घटना में गोली मारने की वजह जेसिका का मनु शर्मा को शराब देने से मना कर देना था. उस वक्त जेसिका काउंटर पर थी. मनु शर्मा नेताजी के बेटे थे उसे जेसिका की ना पर इतना गुस्सा आया कि दो गोलिया दाग दी जो जेसिका के सिर पर लगी और उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया.
मर्डर होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और मनु शर्मा को गिरफ्तार भी किया. लेकिन कोर्ट ने पुलिस की रिपोर्ट को झूठा बताया जिसके चलते मनु शर्मा बरी हो गया. लेकिन पुलिस और जेसिका की फैमिली ने हार नहीं मानी. केस को मीडिया का सपोर्ट मिला और इसे रीओपन कराया गया. जिसके बाद पूरी दिल्ली जेसिका को इंसाफ दिलाने में जुट गई.
इस केस में चश्मदीद गवाह रहे एक्टर श्यान मुंशी ने भी अपना बयान कोर्ट में दिया. फास्टट्रैक कोर्ट में ये केस चला जिसके बाद जेसिका के हत्यारे मनु शर्मा को उम्र कैद की सजा सुनाई गई.
जेसिका लाल हत्याकांड पर बॉलीवुड में दो फिल्में बनीं. पहली फिल्म साल 2011 में ‘नो वन किल्ड जेसिका’ बनाई गई थी जिसमें रानी मुखर्जी और विद्या बालन लीड रोल में थे. वहीं एक और फिल्म ‘हल्ला बोल’ भी इसी कहानी पर आधारित थी.
केस में जेसिका की बहल सबरीना लाल का नाम अहम है क्योंकि वजह से ही उनकी बहन को इंसाफ मिल पाया.