जेबा बख्तियार पाकिस्तान का चेहरा है. इन्हें राज कपूर की आखिरी हिरोइन कहना भी गलत नहीं होगा. राज कपूर जेबा को फिल्म 'हिना' से इंट्रोड्यूस करना चाहते थे, लेकिन अचानक उनकी मृत्यु हो गई. उनकी मृत्यु के बाद फिल्म का निर्देशन रणधीर कपूर ने किया और हिना के तौर पर जेबा भारत में पहचानी गईं. यह उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी और खूब पसंद की गई.
जेबा बख्तियार गायक अदनान सामी से शादी, तलाक और उसके बाद बेटे अजान की कस्टडी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं.
जेबा ने अपना पहला टेलीविजन डेब्यू पीटीवी में ड्रामा 'अनारकली' से किया.
अनारकली से उन्हें पाकिस्तान के मनोरंजन जगत में बहुत पहचान मिली.
जेबा बख्तिायार ने चार बार शादी की है. 1997 में अदनान सामी से तलाक के बाद उन्होंने सोहेल खान लेगहारी से शादी की.
'हिना' के बाद 1995 में आई पाकिस्तानी फिल्म 'सरगम' ने उन्हें निगार अवॉर्ड जिताया. इसके बाद जेबा ने कई फिल्में कीं.