scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday

खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 1/10
बांग्‍ला सिनेमा की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्‍ता का आज जन्‍मदिन है. 42 वर्षीय रितुपर्णा ने बांग्‍ला के साथ ही हिंदी और बांग्‍लादेशी फिल्‍मों में भी काम किया है.
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 2/10
रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को साल 1998 में फिल्‍म 'दहन' के लिए नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड भी मिला है. फिल्‍म में उन्‍होंने बहुत बोल्‍ड किरदार निभाया था.
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 3/10
रितुपर्णा को बचपन से ही कला में रुचि थी. उन्‍होंने नृत्‍य, संगीत, पेंटिंग भी सीखी है.
Advertisement
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 4/10
उन्‍होंने अपर्णा सेन के साथ पहली फिल्‍म की थी. फिल्‍म का नाम 'शेत पाथोर एर थाला' था.
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 5/10
उन्‍होंने पहली हिंदी फिल्‍म 'तीसरा कौन' की थी. फिल्‍म का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था.
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 6/10
रितुपर्णा ने अपने बचपन के दोस्‍त सुनावा चक्रवर्ती से साल 1999 में शादी की. उनके दो बच्‍चे भी है.
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 7/10
रितुपर्णा ने बॉलीवुड की फिल्‍म 'मैं मेरी पत्‍नी और वो' में राजपाल यादव के साथ काम किया था.
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 8/10
उन्‍होंने इमिग्रेशन ऑफिसर्स को बताया भी कि वह लीगल विजिटर वीजा में आईं हैं, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि उनका वीजा एक्‍सपायर हो गया है और उन्‍हें एयरपोर्ट से ही लौटना होगा.
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 9/10
जुलाई 2013 में वह कनाडा फिल्‍म फेस्टिवल में अपनी फिल्‍म 'मु‍क्ति दीर रेशमी' का शोकेस के लिए गई थीं, लेकिन उन्‍हें रोक लिया गया था और 6 घंटे तक पूछताछ चली थी.
Advertisement
खूबसूरत रितुपर्णा सेनगुप्‍ता को Happy Birthday
  • 10/10
रितुपर्णा जुलाई 2013 में कनाडा एयरपोर्ट पर रोके जाने के लिए भी सुर्खियों में आईं थीं.
Advertisement
Advertisement