बांग्ला सिनेमा की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता का आज जन्मदिन है. 42 वर्षीय रितुपर्णा ने बांग्ला के साथ ही हिंदी और बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम किया है.
रितुपर्णा सेनगुप्ता को साल 1998 में फिल्म 'दहन' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला है. फिल्म में उन्होंने बहुत बोल्ड किरदार निभाया था.
रितुपर्णा को बचपन से ही कला में रुचि थी. उन्होंने नृत्य, संगीत, पेंटिंग भी सीखी है.
उन्होंने अपर्णा सेन के साथ पहली फिल्म की थी. फिल्म का नाम 'शेत पाथोर एर थाला' था.
उन्होंने पहली हिंदी फिल्म 'तीसरा कौन' की थी. फिल्म का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था.
रितुपर्णा ने अपने बचपन के दोस्त सुनावा चक्रवर्ती से साल 1999 में शादी की. उनके दो बच्चे भी है.
रितुपर्णा ने बॉलीवुड की फिल्म 'मैं मेरी पत्नी और वो' में राजपाल यादव के साथ काम किया था.
उन्होंने इमिग्रेशन ऑफिसर्स को बताया भी कि वह लीगल विजिटर वीजा में आईं हैं, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि उनका वीजा एक्सपायर हो गया है और उन्हें एयरपोर्ट से ही लौटना होगा.
जुलाई 2013 में वह कनाडा फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म 'मुक्ति दीर रेशमी' का शोकेस के लिए गई थीं, लेकिन उन्हें रोक लिया गया था और 6 घंटे तक पूछताछ चली थी.
रितुपर्णा जुलाई 2013 में कनाडा एयरपोर्ट पर रोके जाने के लिए भी सुर्खियों में आईं थीं.