scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Happy Birthday युक्‍ता मुखी

Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 1/10
ऐश्वर्या राय के बाद और प्रियंका चोपड़ा से ठीक पहले एक भारतीय सुंदरी के सिर सजा था मिस वर्ल्ड का ताज. उनका नाम है युक्ता मुखी. अमूमन ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद बॉलीवुड में ठीकठाक करियर बन जाता है. मगर युक्ता इस मामले में लकी नहीं रहीं. उन्होंने कुछ ही फिल्में कीं और फिर शादी कर सैटल हो गईं. मगर यहां भी उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी. बहरहाल, आज युक्ता का जन्मदिन है. उन्हें ढेर सारी बधाई. आगे की तस्वीरों में जानें युक्ता के जीवन के कुछ पहलू:
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 2/10
युक्ता का जन्म 7 अक्टूबर 1977 को हुआ. उस वक्त उनका परिवार अरब देशों में रहता था.
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 3/10
जब मुखी सात साल की थीं, तब उनकी फैमिली मुंबई आकर सैटल हो गई. मां ग्रूमिंग कंसलटेंसी के बिजनेस में आ गईं, तो पिता टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मसरूफ हो गए.
Advertisement
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 4/10
मिस वर्ल्ड मुकाबला जीतने से पहले युक्ता वीजी कॉलेज में जूलॉजी की पढ़ाई कर रही थीं. इसके अलावा उनके पास कंप्यूटर साइंस में भी डिप्लोमा है.कुछ ही लोगों को पता होगा कि युक्ता हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में भी पारंगत हैं.
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 5/10
युक्ता मुखी राजनीतिक तौर पर भी मुखर रहीं. वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं. इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं.
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 6/10
युक्ता की 2 नवंबर 2008 को प्रिंस तुली से पारंपरिक सिख अंदाज में नागपुर के गुरुद्वारे में शादी हुई. युक्ता एक बच्चे की मां हैं.
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 7/10
जुलाई 2013 में युक्ता ने अपने पति प्रिंस के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई. जून 2014 में दोनों के बीच आपसी सहमति से तलाक हो गया.
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 8/10
युक्ता मुखी ने 49वें मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट में जीत दर्ज की. ये मुकाबला लंदन के ओलंपिया में हुआ था. इसमें कुल 94 प्रतियोगी आए थे.
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 9/10
फिल्मों की बात करें तो युक्ता का बिग ब्रेक थी फिल्म प्यासा. इसमें वह शीतल ओबरॉय नाम की बिजनेस टायकून के रोल में थीं. उनके अपोजिट हीरो थे आफताव शिवदासानी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी.
Advertisement
Happy Birthday युक्‍ता मुखी
  • 10/10
प्यासा के अलावा युक्ता मुखी ने कटपुतली, मेम साहब लॉस्ट इन मिराज जैसी फिल्मों में लीड रोल और कुछ भाषाई फिल्मों में गेस्ट रोल किए.
Advertisement
Advertisement