बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आम तौर पर अवॉर्ड समारोह में नहीं जाते रहे हैं, ऐसे में उनका ये अवॉर्ड लेना कई लोगों के लिए सरप्राइज जैसा है. इस मौके पर हम आपको आमिर खान की जिंदगी की कुछ रेयर फोटोज दिखाने जा रहे हैं....
आमिर खान को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है. आमिर खान ने 16 साल बाद किसी ऐसे समारोह में शिरकत की. भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए चुना गया है. आमिर खान को यह अवॉर्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों मिला. (इस फोटो में हाफ नेकेड होकर आमिर खान शाहरुख के साथ दिख रहे हैं.) आगे देखिए आमिर खान की ऐसी ही और रेयर PHOTOS...