अमेरिकी पॉर्नोग्राफी एक्ट्रेस रिकी सिक्स पहले एक जिमनास्ट थीं. 18 साल की उम्र में सिक्स से एक एजेंसी मोटले मॉडल्स ने संपर्क किया और उन्हें एडल्ट फिल्मों में आने का ऑफर दिया. शुरुआत में उन्होंने मना कर दिया, लेकिन बाद में इस एजेंसी का ऑफर स्वीकार कर लिया. उस समय समय सिक्स की उम्र 21 साल थी.
सिक्स ने मई 2012 से सेक्स सीन देने शुरू किए. इसके बाद उन्होंने मोटले मॉडल्स एजेंसी को छोड़ दिया और LA डायरेक्ट मॉडल्स से जुड़ीं.
एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस रिकी सिक्स को साल 2013 में सर्वश्रेष्ठ नई अभिनेत्री के लिए नाइटमूव्स अवॉर्ड जीता था.
सिक्स ने डेंटल असिस्टिंग स्कूल और नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई की. सिक्स कैलिफोर्निया में बड़ी हुईं.
वह 2013 हॉलीवुड अनडेड के गाने डेड बाइट म्युजिक वीडियो में नजर आईं थीं.