मलाइका अरोड़ा खान को किसी परिचय की जरूरत नहीं. सालों पहले मलाइका का छैय्यां-छैय्यां डांस इतना लोकप्रिय हुआ कि फिल्म 'दिल से' को दर्शक भूल गए, पर ट्रेन की छत पर किए मलाइका और शाहरुख के डांस को लोग आज तक भूले नहीं हैं.
23 अगस्त 1973 को मुंबई में जन्मी मलाइका की मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली और पिता अनिल अरोड़़ा पंजाबी हैं.
अनिल अरोड़ा मर्चेट नेवी में कार्यरत हैं. मलाइका पर पंजाबी और मलयाली दोनों संस्कृतियों का मिला-जुला प्रभाव पडा.
मलाइका के जन्म के चार साल बाद अमृता ने जन्म लिया. दोनों बहनों में अनोखा दोस्ताना-प्यार है.
मलाइका की स्कूली शिक्षा चेंबूर के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल हाईस्कूल में हुई.
इस स्कूल की प्रिंसिपल उनकी मौसी थीं. कुछ समय तक वे थाने के होली क्रॉस स्कूल में भी पढीं.
मलाइका जब कॉलेज में पढ रही थीं, तभी उन्होंने एम. टीवी में वीजे के लिए आवेदन किया था. हालांकि यह उन्होंने कोई सोच-समझकर नहीं किया.
मलाइका कहती हैं, मैं नहीं जानती थी कि वीजे क्या होता है, उसका काम क्या होता है. भारत में यह एम टीवी का शुरुआती दौर था.
जब मुझे एम टीवी के लिए बतौर एंकर चुना गया तो मैं पागल हो गई थी. आज किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी जब पहले ही राउंड में सलेक्ट हो जाते हैं, तो उनकी जैसी प्रतिक्रिया होगी, मेरी स्थिति उससे भी कुछ ज्यादा ही हुई.
एम. टीवी के लिए मलाइका एंकरिंग करने लगीं, सायरस भरुचा के साथ. सायरस के साथ मलाइका की जोडी लोकप्रिय हुई.
युवा जगत के लिए मलाइका और सायरस ऑयकन बन गए. लव लाइन व स्टाइल चेक प्रोग्राम के जरिये मलाइका घर-घर में अर्बन फेस बन गई.
मलाइका का अगला पडाव था, मॉडलिंग. इस क्षेत्र में भी वह काफी मशहूर हुई. मॉडलिंग के दौरान ही एम.आर. कॉफी के लिए विज्ञापन शूट करते हुए उनकी मुलाकात अरबाज खान से हुई.
मुलाकात ने इन दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार का सिलसिला बनाया. जल्दी ही मलाइका मिसेस खान बनकर मशहूर खान परिवार में दाखिल हुई. लाडली बड़ी बहू बनकर मलाइका ने परिवार में सभी का प्यार हासिल किया.
अगर 'हॉट' को सिर्फ तीन शब्दों के समूह में चित्रित करना हो, तो जेहन में एक नाम सबसे पहले उभरकर आता है, वह है 'मलाइका अरोड़ा खान'.
वैसे तो कुछ समय पहले तक मलाइका अरोड़ा खान के नाम पर कोई भी खास नोटिस लेने को तैयार नहीं होता था, पर सिर्फ एक आइटम सांग ने फिल्म और गीतों के दीवानों के दीवानापन में बेशुमार इजाफा कर डाला.
'दबंग' फिल्म के आइटम सांग 'मुन्नी बदनाम हुई, डार्लिंग तेरे लिए...' पर जिसने भी मलाइका को कमर लचकाते देखा, वह बिना उनकी तारीफ किए न रह सका. ऐसा नहीं कि इस गाने पर मलाइका के डांस को सिर्फ युवा वर्ग ने ही पसंद किया. इस गाने पर झूमने वालों में हर आयु वर्ग के लोग शुमार हैं.
अब ऐसा लगता है कि आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा खान के दाम आसमान छू रहे हैं. फिल्म दंबग में 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसा सुपरहिट आइटम नंबर करने के बाद मलाइका ने अपनी फीस बढ़ा दी है.
समझा जाता है कि मलाइका ने अपनी फीस में 25 फीसदी तक का इजाफा कर लिया है. हालांकि मलाइका खुद इस तथ्य की पुष्टि नहीं कर रही हैं.
'दंबग' फिल्म का निर्माण सलमान खान के भाई और मलाइका के पति अरबाज़ खान ने किया. अरबाज का मानना है कि वैसे तो ‘दबंग’ का सबसे बड़ा आकर्षण सलमान खान हैं, परंतु मलाइका पर फिल्माया गया गाना आकर्षण को और बढा़ता है.
सलमान खान ने भी मलाइका की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा है कि वे बॉलीवुड की श्रेष्ठ आइटम गर्ल है.
मलाइका अरोड़ा खान सफल मॉडल व टीवी शख्सियत के अलावा देश की टॉप की आइटम गर्ल हैं. मलाइका का जन्म 23 अक्टूबर, 1973 को मुंबई में हुआ था. वे रोमन कैथोलिक धर्म को मानती हैं.
सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के अलावा मलाइका ने 'प्रेम का गेम', 'हेलो इंडियन', 'वेलकम', 'ओम शांति ओम', 'हे बेबी', 'काल' आदि में आइटम सांग करके दर्शकों को दिल लुभाया है.
वैसे मलाइका अरोड़ा खान एक बार तब भी अचानक सुर्खियों में आ गई थीं, जब एक शो के दौरान उनका टॉप नीचे सरकने लगा था.
वैसे तो रैम्प पर वॉर्डरोब मालफंक्शन के हादसे होते ही रहते हैं, लेकिन एक बार मलाइका अरोड़ा खान भी इसकी शिकार बन गईं.
बॉलीवुड की इस 'हॉट आइटम गर्ल' और 'सेक्सी मॉम' कहलानी वाली मलाइका के साथ यह हादसा तब हुआ, जब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के एक शो के दौरान वे रैंप पर चल रही थीं.
तब मलाइका ने 'सूझबूझ' से स्थिति को संभाल लिया था. बॉलीवुड के सभी बड़े सितारे चैरिटी के लिए एक फैशन शो में हिस्सा ले रहे थे. उसी शो में मलाइका भी 'ट्यूब टॉप' पहनकर रैम्प पर वॉक कर रही थीं.
जैसे ही मलाइका रैम्प पर पहुंचीं, उनका टॉप नीचे खिसकने लगा. चूंकि मलाइका रैम्प पर काफी आगे तक आ चुकी थीं, इसलिए उनके लिए वापस जाकर ड्रेस चेंज करना संभव नहीं था. तब बार-बार नीचे सरकते टॉप को संभालते हुए मलाइका ने वॉक पूरी की.
वैसे मलाइका अरोड़ा खान अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए भरपूर मेहनत करती हैं. मलाइका का कोई फि़जिकल ट्रेनर तो नहीं है, फिर भी वे हर दिन 15-20 मिनट एक्सरसाइज करती हैं.
उनका मानना है कि बैले 'डान्स', 'एरोबिक्स', 'एक्सरसाइज' करने के आसान और दिलचस्प तरीके हैं, जिन्हें वे हमेशा अपनाती हैं. सुडौल फिगर के बारे में मलाइका का कहना है कि यह तभी पाया जा सकता है, जब आप पॉजिटिव विचारों से भरे हुए हों.
मलाइका का मानना है कि उनके संपूर्ण व्यक्तित्व में जो निखार आया है, उसमें परिवार का भी योगदान अहम है, क्योंकि खुशियां देने का श्रेय उन सभी को जाता है. संतुलित आहार और नियमित एक्सरसाइज को मलाइका ने अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है.
मलाइका की मां केरल की साउथ इंडियन क्रिश्चियन हैं, तो पिताजी पंजाबी हैं.
मलाइका का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा 'सी फूड्स' पसंद है. वे संतुलित आहार लेती हैं, कोकोनट वॉटर पीती हैं, साथ ही हार्ड ड्रिंक्स और स्मोकिंग से दूर रहती हैं.
मलाइका का मानना है कि तरोताजा दिखने के लिए भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है. वे 7-8 घंटों की नींद को पर्याप्त मानती हैं. मलाइका तनाव से हमेशा दूर रहती हैं, ताकि सेहत को नुकसान नहीं पहुंचे.
इधर बॉलीवुड के 'गॉसिप कॉलमों' में यह खबर बताई जा रही है कि फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर जोडी़ मलाइका अरोडा खान और अरबाज खान अलग हो गए हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच झगडा़ हुआ, जिसके बाद मलाइका फिलहाल अपनी मां के घर रह रही हैं.
गौरतलब है कि बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री मलाइका अरोडा़ और एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज की शादी को 12 साल हो गए हैं और दोनों के एक बेटा भी है.
हालांकि अरबाज खान ने इन खबरों को बिल्कुल बकवास करार दिया है. अरबाज ने कहा कि उनके और उनकी पत्नी के बीच सब कुछ ठीक-ठाक है और किसी तरह का कोई झगडा़ नहीं है.
अरबाज ने कहा कि हम आज भी खुशहाल दंपत्ति हैं. लोगों को इस बात से मतलब रखना चाहिए कि प्रोफेशनली हम लोग क्या कर रहे हैं, न कि उन्हें किसी के पर्सनल लाइफ में दखलंदाजी करनी चाहिए.