बॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुकीं नेहा ओबेरॉय का फिल्मी करियर काफी छोटा है. जो रोल उन्होंने किए, वह भी छोटे थे. लेकिन आलोचकों ने उनके अभिनय को सराहा. एक नजर
'बर्थ डे' गर्ल नेहा की जिंदगी और उनकी खूबसूरत तस्वीरों पर...
नेहा ओबेरॉय ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत की. फिल्म थी 'बालू एबीसीडीईएफजी'. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म के लिए नेहा को फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला.
साउथ की दो फिल्मों में काम करने के बाद नेहा ने बॉलीवुड की ओर रूख किया. उन्होंने 2007 में फिल्म 'दस कहानियां' से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. फिल्म में दस छोटी-छोटी
कहानियां थीं.
इसके अगले ही साल 2008 में नेहा अपनी दूसरी हिंदी फिल्म में नजर आईं. फिल्म 'वुडस्टॉक विला' बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा पाई, लेकिन नेहा की अदाकारी को समीक्षकों ने सराहा.
नेहा ओबेरॉय के पास फिलहाल दो फिल्में हैं. इनमें से एक फिल्म में वह इमरान खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है.
नेहा फिल्म 'ब्लू' के सीक्वल 'आसमान' में भी दिखेंगी. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, लारा दत्ता, जाएद खान, जॉन एब्राहम, सोनल चौहान, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ भी होंगे.
नेहा ओबेरॉय नोएडा में मौजूद एशियन एकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की सदस्य हैं.