बॉलीवुड के कई स्टार-किड्स अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आने वाले समय में इन स्टार किड्स को आप बड़े पर्दे पर देखेंगे.
आहना देओल
इस लिस्ट में पहला नंबर आता है आहना देओल का. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. अपर्णा सेन की फिल्म से आहना अपना डेब्यू करेंगी.
अथीया शेट्टी
सुनील शेट्टी की बेटी अथीया शेट्टी भी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 'हीरो' की रिमेक फिल्म में वो सूरज पांचोली के साथ नजर आएंगी.
हर्षवर्धन कपूर
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'मिर्जा गालिब' के जरिए बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज करेंगे. फिलहाल हर्षवर्धन 'बॉम्बे वेलवेट' फिल्म के लिए अनुराग कश्यप को असिस्ट कर रहे हैं.
करन देओल
सनी देओल के बेटे करन देओल फिलहाल फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीख रहे हैं, ये सीखने के बाद ही करन डेब्यू करेंगे. फिलहाल वो परिवार के होम प्रोडक्शन में काम कर रहे हैं.
नर्मदा आहुजा
गोविंदा की बेटी नर्मदा आहुजा बॉलीवुड में अपना डेब्यू ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंदर सिंह के साथ करेंगी. गोविंदा और सलमान इस फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म का नाम होगा 'रोम-कॉम'.
सारा अली खान
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा के पास बॉलीवुड से कई ऑफर हैं लेकिन अभी वो इसका फैसला नहीं कर पाई हैं कि वो किस ऑफर को एक्सेप्ट करें. सारा के पैरेंट्स चाहते हैं कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें.
सूरज पांचोली
आदित्य पांचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज पांचोली अपने मेंटर सलमान खान की फिल्म से करियर शूरू करेंगे. सूरज 'हीरो' के रिमेक में अथीया शेट्टी के साथ नजर आएंगे.
तनुज वीरवानी
रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज वीरवानी को अगर टैलेंट का पावरहाउस बोला जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. तनुज अपनी तीन शॉर्ट फिल्मों में स्क्रिप्ट लिख चुके हैं, डायरेक्ट कर चुके हैं और एक्टिंग भी कर चुके हैं.
टाइगर श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ ही टाइगर अपना फिल्मी करियर भी शुरू करेंगे. टाइगर ने फिल्म धूम-3 के लिए आमिर खान को फिटनेस टिप्स भी दिए थे.
ज़ोआ मोरानी
प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी ज़ोआ मोरानी के हुनर को सबसे पहले शाहरुख खान ने पहचाना. 'आलवेज़ कभी कभी' के जरिए उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया. इसके अलावा ज़ोआ ने 'हल्ला बोल' और 'ओम शांति ओम' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.