टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती करिश्मा तन्ना का आज(21 दिसंबर)को जन्मदिन है. करिश्मा तन्ना और उनके मंगेतर उपेन पटेल टीवी पर 'लव स्कूल' नाम के शो को लव गुरु बनकर होस्ट कर रहे हैं. उपेन और करिश्मा की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे रोमांटि कपल्स में से एक है. आइए टीवी की इस हसीना की रोमांटिक लाइफ के बारे में जानें तस्वीरों में.
करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की जोड़ी पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. कुठ महीने पहले दोनों छुट्टियों पर अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने साथ में उपेन का बर्थडे भी मनाया. दोनों ने इंस्टाग्राम
पर कई फोटोज भी अपलोड कीं.
इन फोटो में आपको करिश्मा और उपेन साथ घूमते, शॉपिंग करते और साथ खाना खाते नजर आएंगे.
यह कपल न्यूयॉर्क के अलावा शिकागो और लास वेगास भी घूम चुके हैं.
रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस के सीजन 8' में दोनों की मुलाकात हुयी थी और तभी से ये साथ में हैं.
'बिग बॉस सीजन 8' के दौरान इस युगल प्रेमी जोड़े ने हैडलाइन्स तब बनाईं जब घर की बत्तियां बंद हो जाने के बाद दोनों ने कैमरे के सामने एक दूसरे को चूमा.
प्यार की शुरुआत भले ही 'बिग बॉस सीजन 8' में हुई हो, लेकिन दोनों की सगाई डांस रियलिटी टीवी शो 'नाच बलिए' पर हुई.
फिलहाल सूत्रों से यह भी खबर आई थी कि दोनों साल 2016 में शादी करने का प्लान कर रहे हैं.
करिश्मा और उपेन अब टीवी के रियलिटी शो 'लव स्कूल' को होस्ट करते नजर आएंगे.
अब टीवी पर यह रियल लाइफ कपल दर्शकों के प्यार के गुर सीखाते नजर आएंगे.