scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन

बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन
  • 1/7
प्यार और जंग में सब जायज है. और इसी की बानगी आज बिग बॉस के घर में देखने को मिलेगी. कुछ लोग जहां दो प्यार करने वालों को मिलाने की कोशिश करेंगे. तो वहीं, कुछ लोग उन्हें अलग करने में पसीने बहाएंगे. इन सब के बीच आज घर के सामान भी टूटेंगे और कुछ लोगों के सिर भी फूटेंगे.
बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन
  • 2/7
आज घर वालों का सवेरा 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने के साथ होगा. 'रहमदिल' बिग बॉस घरवालों का राशन-पानी बढ़ाने के लिए उन्हें एक मौका देंगे. लग्जरी बजट टास्क का नाम है 'बब्बर्स वर्सेज लांबाज'. मीनिषा लांबा और आर्य बब्बर टीम कप्तान होंगे. उपेन पटेल और सोनाली राउत को प्रेमी जोड़े की तरह पांच टास्क करने हैं.
बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन
  • 3/7
पहला टास्क: उपेन पटेल और सोनाली राउत को एक रोमांटिक डेट पर जाना है.

दूसरा टास्क: दोनों को स्विमिंग पूल में बॉल डांस करना है.

तीसरा टास्क: उपेन और सोनाली को बंद कमरे में एक-दूसरे के साथ 10 मिनट बिताने हैं.

चौथा टास्क: सोनाली राउत उपेन पटेल के लिए हल्दी वाला दूध तैयार करेंगी

पांचवा टास्क: सोनाली को सोने के कंगन पहनने हैं.

Advertisement
बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन
  • 4/7
एक तरफ मीनिषा लांबा की टीम को उपेन और सोनाली को उनके लव टास्क को सफल बनाना है. वहीं आर्य बब्बर और उनकी टीम के लोगों को उपेन और सोनाली के टास्क में रोड़े अटकाना है. उपेन-सोनाली की हार में बब्बर्स की जीत है.
बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन
  • 5/7
आज के टास्क की सबसे खास बात यह है कि बिग बॉस ने कोई भी नियम-कायदा नहीं रखा है. लाजमी है कि अब जीतने के लिए घरवाले सारी हदें पार कर डालेंगे.
बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन
  • 6/7
खेल जीतने के लिए आर्य बब्बर बाथरूम का दरवाजा तोड़ेंगे. उपेन और सोनाली के डेट के लिए जो टेबल लांबाज ने तैयार किया उसे पुनीत इस्सर तोड़ डालेंगे. इनसे दो कदम आगे बढ़ते हुए करिश्मा और सोनी दीपशिखा को ऐसा जोरदार धक्का देंगी कि बेचारी दीपशिखा आइने से टकरा जाएंगी. शीशा तो टूटा ही, दीपशिखा को भी सिर में चोटें आईं.
बिग बॉस-8: आज सोनाली के साथ पूल में बॉल डांस करेंगे उपेन
  • 7/7
इन सबसे नताशा को इतना गहरा धक्का लगा कि उन्होंने आंसूओं की नदी बहा दी. उन्होंने शो से बाहर जाने की भी अपील ठोंक दी. अतत: सारे ताम झाम के बाद बिग बॉस की वाणी गूंजती है और मामला शांत होता है. उपेन-सोनाली इश्क के पांचों पड़ाव पूरे करते हैं. इसी के साथ मिनीषा लांबा की टीम जीत जाती है.
Advertisement
Advertisement