scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

दो बच्चों की मां होने की वजह से टूटा था रिश्ता, अब दोबारा साथ आए!

दो बच्चों की मां होने की वजह से टूटा था रिश्ता, अब दोबारा साथ आए!
  • 1/5
कोमोलिका के किरदार से घर घर में मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन सीरियल चंद्रकांता की वजह से नहीं बल्कि निजी जिंदगी को लेकर. खबर है कि उर्वशी और अनुज सचदेवा 6 साल बाद फिर से एकसाथ आ गए हैं.
दो बच्चों की मां होने की वजह से टूटा था रिश्ता, अब दोबारा साथ आए!
  • 2/5
आपको याद तो होगा ही... 2011 में टीवी गलियारों में इस फेमस कपल के रोमांस की खबरें उड़ी थीं. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कबूला नहीं था. दुनिया की नजरों में दोनों हमेशा अच्छे दोस्त के टैग के साथ रहे.

दो बच्चों की मां होने की वजह से टूटा था रिश्ता, अब दोबारा साथ आए!
  • 3/5
कुछ समय के रिलेशनशिप के बाद यह कपल अलग हो गया. कहा गया कि दो बच्चों की मां उर्वशी से रिश्ते के लिए अनुज के माता-पिता नहीं माने.
Advertisement
दो बच्चों की मां होने की वजह से टूटा था रिश्ता, अब दोबारा साथ आए!
  • 4/5
लेकिन अब लग रहा है इन दोनों के बीच फिर से प्यार की पींगे बढ़नी शुरू हो गई हैं. कल रात दोनों को प्रो कबड्डी लीग में साथ देखा गया. दोनों ही एक-दूसरे की कंपनी काफी एंजॉय कर रहे थे. अनुज ने इंस्टाग्राम पर उर्वशी के साथ तस्वीर भी शेयर की.
दो बच्चों की मां होने की वजह से टूटा था रिश्ता, अब दोबारा साथ आए!
  • 5/5
बता दें, उर्वशी ढोलकिया आजकल कलर्स के शो चंद्रकांता- एक मायावी प्रेम गाथा में इरावती का रोल निभा रही हैं.
Advertisement
Advertisement