scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत

बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत
  • 1/7
वेलेंटाइन वीक चल रहा है और मोहब्बत के इस हफ्ते में बॉलीवुड की उन रोमांटिक फिल्मों की बात होना जरूरी है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर न सही लेकिन दर्शकों के दिलों पर अपना जादू जरूर चलाया है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शिकारा भले ही कश्मीरी पंडितों के माइग्रेशन पर आधारित हो लेकिन ये एक दमदार रोमांटिक फिल्म भी है. फिल्म के अंत में हीरो हीरोइन को खो देता है लेकिन ये कहानी दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाती है. चलिए आपको बताते हैं आज ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिनमें मोहब्बत हार कर भी जीत गई.
बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत
  • 2/7
2013 में ही रिलीज हुई थी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म आशिकी 2. फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार सिंगर की थी जिसे एक साधारण सी लड़की से प्यार हो जाता है. वह उस लड़की को उसके सपने पूरे करने में मदद करता है लेकिन अंत में कुछ ऐसा होता है जिसे दर्शक बिलकुल भी प्रेडिक्ट नहीं कर रहे होते हैं.
बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत
  • 3/7
बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 200 करोड़ रुपये कमाने वाली रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म रामलीला साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. बात करें फिल्म की तो इस फिल्म में जमाने के खिलाफ लड़ते-लड़ते अंत में हीरो और हीरोइन दोनों की मौत हो जाती है.
Advertisement
बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत
  • 4/7
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म इशकजादे में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को एक ऐसे बेखौफ कपल के तौर पर दिखाया गया था जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीता है. क्योंकि लड़का और लड़की विरोधी धड़ों के हैं इसलिए उनके परिवार उन्हें मारना चाहते हैं. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म के अंत में जब दोनों बुरी तरह फंस जाते हैं तो साथ में सुसाइड कर लेते हैं लेकिन घुटने नहीं टेकते हैं.
बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत
  • 5/7
साल 2002 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म देवदास के अंत में शाहरुख खान की मौत हो जाती है. हालांकि फिल्म के अंत में हीरो मर जाता है लेकिन फिर भी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत
  • 6/7
2013 में रिलीज हुई फिल्म रांझना में धनुष लीड रोल में थे. फिल्म की कहानी एक पंडित लड़के की थी जो एक मुस्लिम लड़की से बेहद प्यार करता है. एक रोलर कोस्टर राइड की तरह आगे बढ़ने वाली इस कहानी के अंत में भी हीरो की मौत हो जाती है.
बॉलीवुड की वो रोमांटिक फिल्में जिनमें हार कर भी जीत गई मोहब्बत
  • 7/7
साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म रॉकस्टार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म में रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. मोहब्बत के उतार चढ़ावों से भरी इस प्रेम कहानी के अंत में हीरो हीरोइन को बहुत नाटकीय ढंग से खो देता है. लेकिन उसके दिल में प्यार और उसकी सीख हमेशा जिंदा रहती है.

(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement